संसदीय कार्य मंत्रालय
राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान में संसदीय कार्य मंत्रालय ने सक्रिय रूप से भाग लिया
Posted On:
02 OCT 2025 6:14PM by PIB Delhi
संसदीय कार्य मंत्रालय (एमओपीए) ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों में मनाए गए राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) - 2025 अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच सफाई, स्वच्छता और इसके प्रति जागरूकता को प्रोत्साहन देना था।

संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव श्री निकुंज बिहारी ढल ने इस अभियान के पहले दिन, मंत्रालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और इस बात पर बल दिया कि स्वच्छता को पखवाड़े के बाद भी एक सतत प्रतिबद्धता के रूप में अपनाया जाना चाहिए। अपर सचिव डॉ. सत्य प्रकाश ने उपस्थित लोगों को दिन-प्रतिदिन की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी, जिसमें निम्नलिखित बातें शामिल थीं:
· मंत्रालय परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान और श्रमदान।
· वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वच्छता और रखरखाव का नियमित रूप से निरीक्षण।
· सीपीडब्ल्यूडी (बागवानी) के साथ स्वच्छ वायु पहल के अंतर्गत अनुभागों और अधिकारी कक्षों के लिए इनडोर पौधे उपलब्ध कराए गए।
· रंगोली बनाने की प्रतियोगिता सहित कर्मचारी सहभागिता गतिविधियाँ।
· संसद भवन चिकित्सा केंद्र में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण।
· समापन समारोह में सफाई मित्रों का अभिनंदन और उनके योगदान के सम्मानित करना।



मंत्रालय ने 25 सितंबर को, राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत, जैन हैप्पी स्कूल, गोल मार्केट, नई दिल्ली में "एक घंटा - एक दिन - एक साथ श्रमदान" का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया और अधिकारियों, स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जैन सभा के अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन, प्रधानाचार्या सुश्री शालिनी मिश्रा और महासचिव श्री विकास जैन ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।


केंद्रीय मंत्री श्री किरेन रिजिजू, सचिव श्री निकुंज बिहारी ढल और अपर सचिव डॉ. सत्य प्रकाश ने कार्यक्रम के दौरान, स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक “एक पेड़ माँ के नाम अभियान” के अंतर्गत स्कूल परिसर में पौधे लगाए।


इस अभियान में मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे यह स्वच्छता, स्वास्थ्य और श्रम की गरिमा के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने का एक संयुक्त प्रयास बन गया।




स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के समापन पर, मंत्रालय ने मंत्रालय के अपर सचिव डॉ. सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में समापन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर, सफाई मित्रों को उनकी समर्पित सेवा के लिए सम्मानित किया गया और रंगोली बनाने की प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए, डॉ. सत्य प्रकाश ने सभी को स्वच्छता को केवल इस पखवाड़े तक सीमित न रखने, बल्कि इसे वर्ष भर की आदत बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने व्यवहार, विचारों और कार्य नैतिकता में "आंतरिक स्वच्छता" के महत्व पर बल दिया और इस बात पर प्रकाश डाला कि सच्ची स्वच्छता आत्म-अनुशासन और सकारात्मक आचरण से शुरू होती है।


मंत्रालय ने इन गतिविधियों के माध्यम से, स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण और भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप सफाई, स्वच्छता और नागरिक दायित्व की संस्कृति को पोषित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
*****
पीके/केसी/एमकेएस/डीए
(Release ID: 2174262)
Visitor Counter : 8