रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया

प्रविष्टि तिथि: 01 OCT 2025 6:02PM by PIB Delhi

रक्षा मंत्रालय ने सशस्त्र बल रक्ताधान केंद्र के सहयोग से 1 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर साउथ ब्लॉक, नई दिल्ली में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस वर्ष के अभियान का विषय था "रक्तदान करें, उम्मीद दें: साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं।"

रक्षा मंत्रालय के कुल 202 अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। सुरक्षा और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक रक्तदाता को रक्तदान-पूर्व परामर्श और स्वास्थ्य जाँच से गुजरना पड़ा। शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान के जीवन रक्षक महत्व पर प्रकाश डाला गया और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को मज़बूत बनाने में सामुदायिक भागीदारी की भूमिका पर ज़ोर दिया गया।

इस कार्यक्रम में रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे। 2 चिकित्सा अधिकारियों, 2 जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी और 10 पैरामेडिकल स्टाफ (रक्त आधान सहायकों) की एक योग्य चिकित्सा टीम ने आवश्यक उपकरणों के साथ शिविर का सुचारू और सुरक्षित संचालन किया।

***

पीके/केसी/पीएस /डीए


(रिलीज़ आईडी: 2173867) आगंतुक पटल : 55
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu