स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एआईआईए और आरएमएल अस्पताल के सहयोग से पीआईबी कल शास्त्री भवन और राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में निवारक स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन करेगा


स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत एकीकृत स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से सफाई मित्रों और पीआईबी अधिकारियों को लाभ होगा

प्रविष्टि तिथि: 30 SEP 2025 9:43PM by PIB Delhi

आयुष मंत्रालय के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के सहयोग से पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) कल सुबह 10 बजे से शास्त्री भवन और राष्ट्रीय मीडिया केंद्र (एनएमसी) में सफाई मित्रों और पीआईबी अधिकारियों के लिए निवारक स्वास्थ्य जांच और परामर्श शिविर का आयोजन करेगा।

यह शिविर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का हिस्सा है। इसका उद्देश्य स्वास्थ्य, कल्याण और सेवा-उन्मुख पहलों को बढ़ावा देना है।

एकीकृत स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा परामर्श की दो धाराएं होंगी:

शास्त्री भवन में कायचिकित्सा विभाग, एआईआईए के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. रमा कांत यादव के नेतृत्व में आयुर्वेद सेवाएं

राष्ट्रीय मीडिया केंद्र (एनएमसी) में मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. शैलेश कुमार और आरएमएल अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर और नोडल अधिकारी डॉ. रमेश चंद मीणा के नेतृत्व में एलोपैथी सेवाएं

एआईआईए और आरएमएल अस्पताल दोनों की चिकित्सा टीमें, जिनमें परामर्शदाता और नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं, सभी उपस्थित लोगों के लिए व्यापक स्वास्थ्य मूल्यांकन और परामर्श प्रदान करेंगी।

यह पहल सफाई मित्रों और पीआईबी कर्मियों के समग्र कल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह पहल निवारक और एकीकृत स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करती है।

***

पीके/केसी/एके/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2173516) आगंतुक पटल : 28
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi