श्रम और रोजगार मंत्रालय
हरियाणा में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा संपन्न हुआ
क्षेत्रीय निदेशक ने सरकारी कामकाज में हिंदी के उपयोग का आह्वान किया
Posted On:
30 SEP 2025 9:38AM by PIB Delhi
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत हरियाणा के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के क्षेत्रीय कार्यालय में 29 सितंबर, 2025 को हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से सरकारी कामकाज हिंदी में करने का आग्रह किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के क्षेत्रीय निदेशक श्री सुगन लाल मीणा ने की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा जैसे हिंदी भाषी राज्य में सभी कामकाज हिंदी में करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हिंदी के उपयोग से ईएसआईसी द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न लाभों को श्रमिकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर युवा कवि और गीतकार श्री अनिल कुमार ने एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। समारोह के अंतर्गत निबंध लेखन, टिप्पणी लेखन, राजभाषा ज्ञान, भाषण प्रतियोगिताओं और एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यालय के राज्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक राय, सहायक निदेशक (राजभाषा) श्री बृजेश मिश्रा, सहायक कार्यपालक अभियंता श्री विनय प्रीतम बाकड़े, उप निदेशक श्री शिव शक्ति शर्मा एवं श्री अशोक कुमार यादव, चिकित्सा सतर्कता अधिकारी डॉ. राकेश रोशन और सहायक निदेशक श्री रवींद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
***
पीके/केसी/जेके/वाईबी
(Release ID: 2173511)
Visitor Counter : 17