नीति आयोग
नीति आयोग में 17 सितंबर, 2025 से 2 अक्टूबर, 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 चलाया गया
Posted On:
29 SEP 2025 8:59PM by PIB Delhi
महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर 2025 को स्वच्छ भारत दिवस मनाने के तहत आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (एमओएचयूए) और जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान का आयोजन किया। अन्य मंत्रालयों के सहयोग से आयोजित यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। साथ ही यह अभियान स्वच्छ एवं कचरा-मुक्त भारत के प्रति राष्ट्रीय प्रतिबद्धता पर जोर देता है। राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2025 का विषय 'स्वच्छोत्सव' है।
नीति आयोग ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और इस अवधि के दौरान कई पहल किए गए, जिनमें शामिल हैंः
- नीति आयोग में रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण : नीति आयोग में 24.09.2025 को वरिष्ठ अधिकारियों ने रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान फाइलों की समीक्षा, पुराने रिकॉर्डों की छंटाई और डिजिटलीकरण तथा स्क्रैप के निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया।


- जागरूकता अभियान: नीति आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से नीति आयोग के सभी द्वारों, बाहरी क्षेत्रों और कार्यालय परिसरों में बैनर और स्टैंडी लगाए गए। अभियान अवधि के दौरान नीति आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर एसएचएस-2025 अभियान के बैनर भी प्रदर्शित किए गए।


- नीति आयोग कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान: नीति आयोग के कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी से दिनांक 22.09.2025 से 26.09.2025 तक नीति आयोग कार्यालय परिसर के सभी फ्लोर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।


- नीति आयोग विभागीय कैंटीन की अच्छी तरह से सफाई : वेलफेयर टीम ने 22.09.2025 से 26.09.2025 तक नीति आयोग की विभागीय कैंटीन हॉल और रसोई की अच्छी तरह से सफाई की।


- स्वच्छता संकल्प : 25 सितंबर, 2025 को राष्ट्रव्यापी श्रमदान 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' अभियान का अवलोकन करते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने नीति आयोग के कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन के. बेरी, नीति आयोग के सीईओ श्री बीवीआर सुब्रमण्यम के नेतृत्व में नीति आयोग के बाहरी परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।





इन गतिविधियों के माध्यम से नीति आयोग ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत परिकल्पित स्वच्छता, कार्यकुशलता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
***
पीके/केसी/आरकेजे
(Release ID: 2172940)
Visitor Counter : 108