महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बम्हनीखुर्द में पोषण माह पर जनजागरूकता, गर्भवती महिलाओं के लिए गोदभराई व पोषण प्रदर्शनी

Posted On: 29 SEP 2025 8:29PM by PIB Raipur

 केंद्रीय संचार ब्यूरो, बिलासपुर ने पोषण माह के अवसर पर बिल्हा विकासखण्ड के आदिवासी वनग्राम बम्हनीखुर्द स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग तथा ग्राम पंचायत के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में ग्राम सरपंच मिलन सिंह मरावी, पंच एवं युवा मंडल अध्यक्ष अनित कुमार मरावी, सामाजिक कार्यकर्ता रामदास मानिकपुरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोषी सहित गर्भवती माताएं, किशोरी बालिकाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, बिलासपुर के प्रभारी के. वी. गिरी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों, किशोरों, गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को पौष्टिक आहार के महत्व से जोड़ना है। उन्होंने संतुलित भोजन को कुपोषण मुक्त भारत के निर्माण की कुंजी बताया।

ग्राम सरपंच मिलन सिंह मरावी ने ग्रामीणों से अपील की कि वे हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल, विभिन्न अनाज और फलियों को अपने भोजन में शामिल करें, ताकि परिवार के हर सदस्य को पर्याप्त पोषण मिल सके।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोषी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को आंगनबाड़ी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पोषण आहार की प्रदर्शनी लगाई गई तथा गर्भवती महिलाओं की खुशहाली और अजन्मे शिशुओं के स्वास्थ्य के लिए गोदभराई की रस्म निभाई गई।

ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रश्नमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही, स्वच्छता परवाड़ा अभियान के तहत शपथ दिलाई गई और एक पेड़ मां के नाम पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण व पौध वितरण भी किया गया।

👉 यह संस्करण समाचारपत्र के फ्रंट-पेज पर सीमित स्थान में प्रभावी प्रस्तुति के लिए तैयार है।

 
आरडीजे


(Release ID: 2172883) Visitor Counter : 40
Read this release in: English , Urdu