राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक भूमिगत जल निकासी पाइपलाइन में काम करते समय दम घुटने से दो सफाई कर्मचारियों की मौत का स्वतः संज्ञान लिया


नगर निगम आयुक्त और पुलिस अधीक्षक, तिरुचिरापल्ली को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी

रिपोर्ट में जांच की स्थिति और मृतक के परिजनों को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण शामिल होने की की गई उम्मीद  

प्रविष्टि तिथि: 29 SEP 2025 2:44PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें बताया गया है कि 22 सितंबर, 2025 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के तिरुवेरुम्बुर के मुथुनगर क्षेत्र में कार्मेल गार्डन के पास एक नवनिर्मित भूमिगत जल निकासी पाइपलाइन पर काम करते समय दो सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई थी। उन्हें तिरुचि निगम के काम के लिए एक निर्माण कंपनी द्वारा नियुक्त किया गया था।

आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री यदि सत्य है तो मानवाधिकार उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए आयोग ने नगर निगम आयुक्त और पुलिस अधीक्षक, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसमें जांच की स्थिति और मृतक श्रमिकों के परिजनों को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण शामिल होने की उम्मीद है।

23 सितंबर, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि पीड़ित श्रमिकों को उचित सुरक्षा उपकरण दिए गए थे या नहीं।

***

पीके/केसी/पीसी/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 2172724) आगंतुक पटल : 73
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil