रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
केन्द्रीय मंत्री श्री जे. पी. नड्डा ने रूस गणराज्य के उप-प्रधानमंत्री श्री डिमित्रि निकोलाएविच पैट्रुशेव से मुलाकात की
प्रविष्टि तिथि:
26 SEP 2025 9:47PM by PIB Delhi
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक मंत्री, श्री जे. पी. नड्डा ने 25 सितम्बर 2025 को नई दिल्ली के निर्माण भवन में रूस गणराज्य के उप-प्रधानमंत्री श्री डिमित्रि निकोलाएविच पैट्रुशेव के साथ द्विपक्षीय बैठक की। रूसी प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि थे।
भारत की ओर से, उर्वरक विभाग, रसायन एवं पेट्रोकेमिकल विभाग और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही प्रमुख उर्वरक कंपनियों के सीएमडी/एमडी भी उपस्थित थे।
इस चर्चा में उर्वरक, रसायन, फार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य सेवा और अन्य पारस्परिक हित के क्षेत्रों से संबंधित विविध मुद्दे शामिल थे। दोनों पक्षों ने सहयोग बढ़ाने, आपूर्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संयुक्त पहल व निवेश के अवसरों की खोज करने के महत्व पर बल दिया।
यह बैठक भारत–रूस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जिसमें दोनों देशों ने उर्वरक, रसायन, दवा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
***
पीके/केसी/पीकेपी
(रिलीज़ आईडी: 2172400)
आगंतुक पटल : 27