कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत 100 सफाई मित्रों को सम्मानित किया


दो दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरोथेरेपी शिविर का भी आयोजन, सफाई मित्रों और कर्मचारियों को लाभ

Posted On: 27 SEP 2025 7:55PM by PIB Delhi

स्वच्छता ही सेवा "स्वच्छोत्सव" - 2025 अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्थित कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने बिलासपुर स्थित अपने मुख्यालय में "सफाई मित्र सम्मान समारोह" का आयोजन किया। इस अवसर पर 100 सफाई मित्रों को एसईसीएल के कार्यालयों और कॉलोनियों को स्वच्छ बनाए रखने में उनके अथक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

एक या एक से अधिक लोगों, वायलिन, शहनाई और पाठ की छवि हो सकती है

एसईसीएल के सीएमडी श्री हरीश दुहान ने कार्यक्रम से पहले अपने संदेश में कहा – सफाई मित्र हमारे स्वच्छता अभियान के सच्चे सिपाही हैं। उन्होंने कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही हमारे कार्यस्थल और आसपास का वातावरण स्वच्छ रहता है। स्वच्छ भारत की दिशा में हमारी सामूहिक यात्रा की सबसे बड़ी ताकत उनका योगदान है।

 एसईसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) श्री बिरंची दास ने एसईसीएल मुख्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सफाई मित्रों को सम्मानित किया। सफाई मित्रों ने इस सम्मान पर प्रसन्नता और आभार व्यक्त किया।

संभवतः 13 लोगों की छवि, मंच और पाठ

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एसईसीएल मुख्यालय के साथ-साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कई प्रभावशाली गतिविधियाँ का आयोजन कर रहा है। 26 और 27 सितंबर को, एसईसीएल कॉलोनियों में निःशुल्क आयुर्वेदिक न्यूरोथेरेपी और पंचकर्म शिविरों का आयोजन किया गया, जिससे एसईसीएल कर्मचारियों के साथ-साथ सफाई मित्रों को भी लाभ हुआ। शिविर में विभिन्न आयुर्वेदिक उपचार जैसे न्यूरोथेरेपी, अग्नि सुई चिकित्सा, रक्त कपिंग, जोंक चिकित्सा और अन्य समग्र चिकित्साएँ निःशुल्क प्रदान की गईं।

यह 16 लोगों की छवि हो सकती है

हाल ही में, लगातार पाँचवें वर्ष, एसईसीएल स्वयंसेवकों ने बिलासपुर स्थित अरपा नदी छठ घाट पर 100 स्वयंसेवकों की भागीदारी के साथ बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी कार्यरत जिलों में चयनित सीटीयू स्थलों पर भी गहन सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

इसके अलावा, रचनात्मकता के माध्यम से पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्कूली छात्रों के लिए अपशिष्ट से कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छता ही सेवा-2025 को विशेष अभियान 5.0 के प्रारंभिक चरण के रूप में मनाया जा रहा है, जिसका समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ होगा।

****

पीके/केसी/एनकेएस/एसएस


(Release ID: 2172269) Visitor Counter : 18
Read this release in: English , Urdu