महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
कोंडागांव जिला के घोड़ागांव में पोषण माह पर विशेष लोकसंपर्क कार्यक्रम, ग्रामीणों में बढ़ी जागरूकता
Posted On:
26 SEP 2025 5:20PM by PIB Raipur
केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय कांकेर द्वारा कोंडागांव जिले के अंतिम छोर पर बसे घोड़ागांव गांव में आज पोषण माह के अंतर्गत विशेष लोकसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं की जानकारी पहुँचाना और पोषण संबंधी जागरूकता को सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रामदाई नाग उपस्थित रहीं। ग्राम सरपंच श्री बालसू नेताम ने भी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही। मंच से महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री संजय पोटाई, सुपरवाइजर श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती सुधा नामदेव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता संत नाग, चिकित्सा अधिकारी शशिकला पोयम, सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) श्रीमती लक्ष्मी नेताम, ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी (आरएचओ) श्रीमती बी. मोमिन तथा चाइल्ड हेल्पलाइन की सुपरवाइजर बिंगू राम कोर्राम ने ग्रामीणों को संबोधित किया।

महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री पोटाई ने अपने संबोधन में कहा कि संतुलित आहार ही अच्छे स्वास्थ्य की कुंजी है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं, शिशुओं और किशोरियों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों के महत्व को विस्तार से समझाया। साथ ही उन्होंने कुपोषण को जड़ से मिटाने में सामुदायिक भागीदारी की भूमिका पर जोर दिया। स्वास्थ्य विभाग के वक्ताओं ने टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं और स्वच्छता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम को जीवंत और सहभागितापूर्ण बनाने के लिए प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। तीन वर्गों में कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया। विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रश्न मंच का आयोजन भी हुआ, जिसमें शासन की योजनाओं और पोषण संबंधी सवाल पूछे गए। सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

गांव के बुजुर्गों से लेकर युवा और बच्चों तक ने इस कार्यक्रम में सक्रियता दिखाई। ग्रामीणों ने शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की और स्वास्थ्य तथा पोषण से संबंधित विषयों पर नए दृष्टिकोण प्राप्त किए।

इस विशेष लोकसंपर्क कार्यक्रम से घोड़ागांव जैसे दूरस्थ और अंतिम छोर के गांव में जागरूकता की नई लहर दौड़ी। ग्रामीणों ने इसे लाभकारी बताते हुए ऐसे कार्यक्रमों को समय-समय पर आयोजित करने की अपेक्षा व्यक्त की।
आऱडीजे/केआरवी/पीजे
(Release ID: 2171782)
Visitor Counter : 18