विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

हान्ले डार्क स्काई रिज़र्व स्टार पार्टी के तीसरे वर्ष के कार्यक्रम में खगोल विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोग जुटे

Posted On: 26 SEP 2025 1:54PM by PIB Delhi

देश भर से आए खगोल विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोगों ने एचडीएसआर स्टार पार्टी के तीसरे संस्करण में शौकिया खगोल विज्ञान और खगोल फोटोग्राफी से संबंधित गतिविधियों में भाग लिया, जिसका आयोजन 18 से 23 सितंबर के बीच भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए), यूटी लद्दाख के वन्यजीव संरक्षण विभाग और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

पूर्वी लद्दाख में हान्ले डार्क स्काई रिज़र्व (एचडीएसआर) अपने अत्यंत अंधकारमय रात्रि आकाश के लिए प्रसिद्ध है और खगोल फोटोग्राफरों तथा शौकिया खगोलविदों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। एचडीएसआर को लद्दाख सरकार द्वारा दिसंबर 2022 में अधिसूचित किया गया था और यह एक अनूठी विज्ञान-संचालित, सामाजिक-आर्थिक विकास परियोजना है। यह प्रकाश प्रदूषण को कम करने और स्थानीय समुदायों को लाभ पहुंचाने वाले खगोल-पर्यटन को बढ़ावा देने के दो स्तंभों पर आधारित है। एचडीएसआर हान्ले स्थित भारतीय खगोलीय वेधशाला के इर्द-गिर्द केंद्रित है, जिसका संचालन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्थान, आईआईए द्वारा किया जाता है। एचडीएसआर का संचालन विभिन्न हितधारकों की दृढ़ प्रतिबद्धता से संभव हो पाया है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख प्रशासन द्वारा खगोल-पर्यटन और प्रकाश प्रबंधन योजना के लिए वित्त पोषण भी शामिल है।

एचडीएसआर स्टार पार्टी में कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल आदि से कई खगोल विज्ञान में दिलचस्पी रखने वाले लोग एकत्रित हुए। प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिसमें विशेषज्ञ खगोल फोटोग्राफरों के साथ-साथ हान्ले के बोर्टले-1 के अंधेरे आकाश में अपेक्षाकृत नए लोग भी शामिल थे, तथा उन्होंने चार अविस्मरणीय रातों के लिए हान्ले के अंधेरे आकाश का आनंद लेने के लिए निजी खर्च पर लेह की यात्रा की।

आईआईए की निदेशक प्रो. अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम ने कहा, "भारत के शौकिया खगोल विज्ञान समुदाय में हान्ले का एक विशिष्ट स्थान है। इसका प्राचीन, अंधेरा आकाश और पारदर्शी वातावरण धुंधले खगोलीय पिंडों का अवलोकन और उनकी तस्वीरें लेना संभव बनाता है, जो भारत के अन्य स्थानों से अक्सर असंभव होता है।"

वेधशाला के प्रभारी अभियंता दोर्जे अंगचुक ने बताया, "प्रतिभागियों के लिए खगोल-फ़ोटोग्राफ़ी, हान्ले से देखे जा सकने वाले अनोखे खगोलीय नज़ारों और दृश्य अवलोकन पर कई मास्टरक्लास आयोजित किए गए ताकि उन्हें आवश्यक कौशल से लैस किया जा सके।" इसमें अजय और नीलम तलवार द्वारा संकलित "एचडीएसआर रात्रि आकाश के 7 अजूबे" भी शामिल थे। 4250 मीटर की ऊंचाई और कम ऑक्सीजन की मात्रा, साथ ही अत्यंत शुष्क वातावरण, एक चुनौती पेश करते हैं। इसलिए, वेधशाला के कर्मचारियों द्वारा दैनिक चिकित्सा जांच भी की जाती थी।

भारत सरकार के जी, डीएसटी में वैज्ञानिक डॉ. नम्रता पाठक ने कहा, "हानले के तारों से जड़े काले आसमान की अद्भुत छटा ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया। यह वैज्ञानिक और आध्यात्मिक, दोनों ही यात्राओं का संगम था। पर्यटन, निर्माण कार्य और सांस्कृतिक खगोल विज्ञान में वृद्धि के अलावा, खानाबदोश समुदाय का वापस पलायन हानले में देखा गया एक बड़ा बदलाव है। हानले में 60% खगोल-राजदूत महिलाएं थीं। नृजातीय खगोल विज्ञान, लोककथाएं और पारंपरिक गीत हमें हानले के बुजुर्गों के वर्षों के विशाल अनुभव और खगोलीय ज्ञान के बीच के संबंध को समझाते हैं और यह भी कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे संरक्षित करना कितना ज़रूरी है। यह निश्चित रूप से लोगों, स्थान, ज़मीन, आसमान और पूरी प्रकृति को समग्र रूप से जोड़ता है।"

BARC के हानले MACE टेलीस्कोप के प्रभारी अधिकारी, थुपस्तान रिनचेन ने कहा, "कुछ प्रतिभागी, जो अपने उपकरण साथ लाए थे, नेबुला और आकाशगंगाओं जैसी गहरी आकाशीय वस्तुओं की तस्वीरें लेने पर ध्यान केंद्रित किया, जबकि अन्य को अपनी दूरबीनों से धुंधली वस्तुओं को अपनी आंखों से देखने में अपार आनंद मिला।" अपेक्षाकृत नए प्रतिभागियों ने अपने कैमरों से आकाशगंगा की तस्वीरें लीं और प्रतिभागियों के बीच दैनिक बातचीत सभी के लिए एक सीखने का अनुभव था।

आखिरी रात एक ओपन नाइट के रूप में आयोजित की गई थी, जहां स्थानीय ग्रामीणों, आसपास के पर्यटकों और स्थानीय सैन्य कर्मियों को स्टार पार्टी में दूरबीनों से देखने के लिए आमंत्रित किया गया था। ओपन नाइट के दौरान 300 से ज़्यादा लोग आए और उन्हें कई खगोलीय पिंड दिखाए गए।

डॉ. अन्नपूर्णी सुब्रमण्यम ने कहा, "एचडीएसआर पेशेवर और शौकिया खगोलविदों के लिए एक स्वर्ग है, और हमें स्टार पार्टी के प्रतिभागियों के साथ हानले के लुभावने आकाश को साझा करके खुशी हुई।"

एचडीएसआर का एक महत्वपूर्ण घटक इसके 24 खगोल विज्ञान राजदूत हैं, जिन्हें स्थानीय गांवों से चुना गया, खगोल-पर्यटन गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया गया और इस उद्देश्य के लिए दूरबीनें प्रदान की गईं। ये राजदूत इस आयोजन में सक्रिय रहे और प्रतिभागियों के उपयोग के लिए अपनी दूरबीनें लेकर आए। आईआईए के आउटरीच अनुभाग के प्रमुख डॉ. निरुज मोहन रामानुजम ने कहा, "वे एचडीएसआर के सफल कार्यान्वयन की कुंजी हैं, और यह स्टार पार्टी उनके लिए उपस्थित अनेक विशेषज्ञों से सीखने का एक अवसर था।"

Hanle

चित्र 1- दिग्पा रत्सा री, हान्ले, लद्दाख पर आईआईए के हिमालयन चंद्रा टेलीस्कोप पर एचडीएसआर स्टार पार्टी के प्रतिभागी (चित्र श्रेय: अजय और नीलम तलवार)

Hanle1

चित्र 2- लद्दाख के हानले स्थित BARC के MACE टेलीस्कोप पर HDSR स्टार पार्टी के प्रतिभागी (चित्र साभार: अजय और नीलम तलवार)

 

Hanle2

चित्र 3- एचडीएसआर रात्रि आकाश के 7 अजूबों पर एक मास्टरक्लास

Hanle6

चित्र 4- एचडीएसआर स्टार पार्टी में एक प्रतिभागी द्वारा ली गई आकाशगंगा की तस्वीर (चित्र श्रेय: दिलीप डिसूजा)।

***

पीके/केसी/वीएस


(Release ID: 2171761) Visitor Counter : 27
Read this release in: English , Urdu