शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री संजय कुमार ने स्वच्छोत्सव- स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ, राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक श्रमदान' गतिविधि में भाग लिया

Posted On: 25 SEP 2025 6:24PM by PIB Delhi

शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्वच्छता उत्सव - स्वच्छता ही सेवा 2025 के एक भाग के रूप में, 25 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री श्री केंद्रीय विद्यालय संख्या 2, दिल्ली कैंट, नई दिल्ली के पास, एपीएस कॉलोनी में 'एक दिन, एक घंटा, एक साथ' अभियान की थीम के अंतर्गत एक घंटे का स्वच्छता श्रमदान आयोजित किया। इस श्रमदान का नेतृत्व शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में सचिव श्री संजय कुमार ने किया। स्वच्छोत्सव में वरिष्ठ अधिकारियों, छात्रों और शिक्षकों सहित 200 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001888W.jpg 

श्रमदान में सक्रिय रूप से शामिल होने वाले वरिष्ठ अधिकारियों में श्री धीरज साहू, अतिरिक्त सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, सुश्री प्राची पांडे, आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन और संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, सुश्री अर्चना शर्मा अवस्थी, संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और डॉ. अमरप्रीत दुग्गल, संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और केंद्रीय विद्यालय संगठन के अधिकारी शामिल थे। यह पहल 'स्वच्छोत्सव' की भावना को दर्शाती है और इस संदेश को पुष्ट करती है कि स्वच्छता तभी सर्वोत्तम रूप से प्राप्त की जा सकती है जब छात्र, शिक्षक और संस्थान एकजुट होकर कार्य करें।

 

17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक मनाए जा रहे "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत, देश भर के स्कूली छात्र स्वच्छता शपथ, सफाई अभियान, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएँ, जागरूकता रैलियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और वृक्षारोपण अभियान जैसी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। अभियान के पहले सप्ताह के अंत में, यानी 24 सितंबर 2025 तक, अभियान में स्कूलों और छात्रों की भागीदारी से संबंधित प्रमुख आँकड़े इस प्रकार हैं:

गतिविधि

छात्रों की संख्या

स्कूलों की संख्या

स्वच्छता शपथ दिवस

6 करोड़

6.3 लाख

हरित स्कूल अभियान दिवस

1.5 करोड़

4.7 लाख

हाथ धोने का दिन

3.6 करोड़

4.5 लाख

 

इन प्रयासों का उद्देश्य छात्रों में स्वच्छता और सफ़ाई की आदतें डालना और पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी व नागरिक भावना को बढ़ावा देना है। डीओएसईएल, स्वच्छता उत्सव - स्वच्छता ही सेवा 2025 में अपनी निरंतर भागीदारी के माध्यम से, स्वच्छ भारत मिशन के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002TKUC.jpg  https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003G8RJ.png

***

पीके/केसी/जेएस/एसएस


(Release ID: 2171461) Visitor Counter : 21
Read this release in: English , Urdu