रेल मंत्रालय
भारतीय रेलवे कार्यालयों में स्वच्छता बढ़ाने और लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाने के लिए विशेष अभियान 5.0 के लिए पूरी तरह तैयार
लंबित वीआईपी संदर्भों, जन शिकायतों और कबाड़ निपटान के माध्यम से राजस्व सृजन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
जन जागरूकता बढ़ाने के लिए 'रेल चौपाल' और 'अमृत संवाद' का आयोजन भी किया जाएगा
Posted On:
25 SEP 2025 6:29PM by PIB Delhi
भारत सरकार ने विशेष अभियान 5.0 शुरू किया है। यह सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देने और विभिन्न विभागों में लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाने के लिए एक केंद्रित पहल है। यह अभियान 15 सितंबर 2025 को शुरू हुए एक प्रारंभिक चरण के बाद आधिकारिक रूप से 2 अक्टूबर 2025 को शुरू होगा। इसके दौरान विशिष्ट लक्ष्य निर्धारित किए जा रहे हैं।
इस राष्ट्रव्यापी अभियान के अंतर्गत, रेल मंत्रालय पूरे भारतीय रेलवे नेटवर्क में पूरे जोश और प्रतिबद्धता के साथ अभियान को लागू करने की तैयारी कर रहा है। कई रेलवे स्टेशन और मंत्रालय के कार्यालयों में स्वच्छता अभियान पहले से ही चल रहे हैं, जो अभियान की एक मजबूत शुरुआत का प्रतीक है। उच्चतम स्तर पर शामिल नेतृत्व के अंतर्गत रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए नियमित समीक्षा बैठकों के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से तैयारियों की देखरेख कर रहे हैं।
अभियान के शुभारंभ का मार्गदर्शन करने के लिए, सभी रेलवे इकाइयों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। जैसे-जैसे तैयारी का चरण अग्रसर होगा, वर्तमान स्वच्छता अभियान के दौरान निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा:
जन जागरूकता बढ़ाने के लिए, विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 'रेल चौपाल' और 105 अमृत भारत स्टेशनों पर 'अमृत संवाद' जैसी नागरिक-केंद्रित पहलों की भी योजना बनाई गई है।
रेल मंत्रालय अपने सभी कार्यालयों में स्वच्छता को संस्थागत बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सक्रिय भागीदारी और निर्बाध समन्वय के माध्यम से, मंत्रालय का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि विशेष अभियान 5.0 सार्थक और मापनीय परिणाम प्रदान किए जा सकें।
*****
पीके/केसी/एमकेएस/डीए
(Release ID: 2171372)
Visitor Counter : 53