विद्युत मंत्रालय
विद्युत मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के अंतर्गत स्वच्छोत्सव के तहत श्रमदान का आयोजन किया
Posted On:
25 SEP 2025 5:23PM by PIB Delhi
केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के "एक दिन, एक घंटा, एक साथ" आह्वान के विजन के अनुरूप स्वच्छोत्सव - स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत आज श्रमदान अभियान का आयोजन किया ।
यह कार्यक्रम पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी), नई दिल्ली के कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित किया गया और इसका नेतृत्व भारत सरकार के केंद्रीय विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने किया। श्री नाइक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा शपथ दिलाई और उनसे स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में, श्री श्रीपद नाइक ने स्वच्छता बनाए रखने में नागरिकों की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "स्वच्छता हमारी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों के लिए प्रतिवर्ष कम से कम 100 घंटे समर्पित करने चाहिए। स्वच्छ पर्यावरण न केवल स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करता है, बल्कि स्वच्छ भारत के निर्माण के प्रति हमारे कर्तव्य को भी दर्शाता है। "

श्री नाइक ने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ श्रमदान गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिसमें सफाई, कचरा संग्रहण और कचरे के पृथक्करण एवं निपटान के बारे में जागरूकता पैदा करना शामिल था। इस पहल ने 25 सितंबर, 2025 को शहरों, कस्बों और गांवों में एक साथ आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी महास्वच्छता अभियान के प्रति मंत्रालय के दृढ़ संकल्प को दर्शाया।
इस कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय के अपर सचिव श्री श्रीकांत नागुलापल्ली और श्री पीयूष सिंह, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की सीएमडी श्रीमती परमिंदर चोपड़ा, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के अध्यक्ष श्री घनश्याम प्रसाद सहित वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ विद्युत मंत्रालय, इसके सार्वजनिक उपक्रमों और संबद्ध संगठनों के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए।
*****
पीके/केसी/एसकेएस/एनजे
(Release ID: 2171299)
Visitor Counter : 43