संचार मंत्रालय
दूरसंचार विभाग राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान और स्वैच्छिक श्रमदान गतिविधियों के साथ स्वच्छता ही सेवा 2025 मना रहा है
Posted On:
25 SEP 2025 3:01PM by PIB Delhi
दूरसंचार विभाग अपने विभिन्न संगठनों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के माध्यम से देश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सक्रिय रूप से स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2025 अभियान चला रहा है। "स्वच्छोत्सव" थीम के तहत उत्सव की भावना के साथ यह अभियान नागरिकों को वॉकथॉन, नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताओं आदि जैसी गतिविधियों के माध्यम से देश के स्वच्छता प्रयासों में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। इसके अतिरिक्त, देश भर में दूरसंचार विभाग के सार्वजनिक उपक्रमों और क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं।
देशभर में राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम, "एक दिन, एक घंटा, एक साथ" के आह्वान पर, दूरसंचार विभाग मुख्यालय में 25 सितंबर, 2025 को सुबह 8:00 बजे, नई दिल्ली स्थित पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पार्किंग के पास एक स्वैच्छिक श्रमदान गतिविधि आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का नेतृत्व दूरसंचार विभाग मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया और इसमें अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दूरसंचार विभाग नागरिक सेवाओं को बढ़ाने तथा सभी के लिए बेहतर वितरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


वॉकथॉन का आयोजन एनसीए-टी, गाजियाबाद और टीसीआईएल लिमिटेड द्वारा किया गया




नई दिल्ली के पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पार्किंग के पास मेगा श्रमदान
***
पीके/केसी/वीके/एसके
(Release ID: 2171220)
Visitor Counter : 21