कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने "स्वच्छता ही सेवा" अभियान का उत्साहपूर्वक आयोजन किया


नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने "स्वच्छता ही सेवा" के अंतर्गत स्वच्छता और स्थिरता को प्रोत्साहन दिया

'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के अंतर्गत 1,000 पौधे वितरित किए गए

Posted On: 25 SEP 2025 3:39PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में, कोल इंडिया की सिंगरौली स्थित प्रमुख सहायक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक "स्वच्छता ही सेवा" अभियान उत्साहपूर्वक चला रही है।

एनसीएल स्वच्छता जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों की सफाई, सीटीयू स्थलों की पहचान और सफाई, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, इको-टूरिज्म और धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण, कार्यालय स्वच्छता पहल, "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण अभियान, "धन्यवाद सफाई मित्र" कार्यक्रम, स्वच्छ और हरित महोत्सव समारोह, स्वच्छता पाठशाला और स्वच्छता संवाद के साथ-साथ रंगोली, निबंध लेखन, चित्रकला, नारा लेखन आदि जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं सहित कई गतिविधियों का आयोजन कर रही है।

अभियान के एक भाग के रूप में, एनसीएल के जयंत क्षेत्र ने हाल ही में स्वच्छता एवं सफाई के बारे में जागरूकता बढ़ाने और अभियान में जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए सामुदायिक जनसंपर्क और स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर, पर्यावरणीय स्थिरता को प्रोत्साहन देने वाले "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत 1,000 पौधे भी वितरित किए गए।

इसी क्रम में, जयंत क्षेत्र ने एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें स्कूली विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक कलाकृति के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छता रैली में स्कूली बच्चों ने स्थानीय निवासियों के बीच सफाई और सफाई के महत्व के बारे में जागरूकता प्रसारित की। इसी प्रकार, झिंगुरदा क्षेत्र और ब्लॉक-बी क्षेत्र ने सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया।

इसके अतिरिक्त, एनसीएल के दुधीचुआ क्षेत्र ने डीएवी स्कूल में स्वच्छता शपथ का आयोजन किया, जहाँ 1500 से अधिक विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। इसके अलावा, स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए एनसीएल में स्वच्छता सेल्फी स्टैंड भी स्थापित किया गया है।

इस पहल को जारी रखते हुए, एनसीएल के अमलोहरी, ब्लॉक-बी और दुधीचुआ क्षेत्र ने 'स्वच्छोत्सव' विषय पर रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का उपयोग करके स्वच्छ और हरित त्यौहारों के उत्सव और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के महत्व को प्रोत्साहन दिया।

एनसीएल ने "एक दिन, एक घंटा, एक साथ" विशेष स्वच्छता अभियान में भी भाग लिया, जहां एनसीएल टीम और स्थानीय समुदाय एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने में योगदान देने के लिए स्वैच्छिक श्रमदान के लिए एक साथ एकत्र हुए।

********

पीके/केसी/एमकेएस/डीए


(Release ID: 2171201) Visitor Counter : 43
Read this release in: English , Urdu