संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सुश्री वंदना गुप्ता ने महानियंत्रक संचार लेखा का पदभार संभाला

Posted On: 22 SEP 2025 8:38PM by PIB Delhi

सुश्री वंदना गुप्ता ने आज शीर्ष ग्रेड में पदोन्नति के बाद नई दिल्ली में महानियंत्रक संचार लेखा का पदभार संभाल लिया।

भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा एवं वित्त सेवा (आईपीएंडटीएएफएस) की 1990 बैच की अधिकारी ने महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और गुजरात सर्किलों के साथ-साथ दूरसंचार विभाग मुख्यालय और डाक विभाग में प्रमुख पदों पर कार्य किया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर, उन्होंने प्रधान निदेशक, जीएएसएबी, कार्यालय सीएजी, दिल्ली, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव, राष्ट्रीय महिला आयोग में संयुक्त सचिव तथा जीजीएसआईपीयू में वित्त नियंत्रक के रूप में भी महत्वपूर्ण कार्यभार संभाला है।

**********

पीके/केसी/डीवी


(Release ID: 2169839)
Read this release in: English , Urdu