विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विशेष अभियान 5.0 के शुरुआती चरण में डिजिटलीकरण और स्वच्छता की निगरानी

Posted On: 20 SEP 2025 7:41PM by PIB Delhi

विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत , विधि एवं न्याय मंत्रालय का विधायी विभाग डिजिटलीकरण और स्वच्छता को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से लगा हुआ है। अपर सचिव एवं नोडल अधिकारी श्री आर.के. पटनायक ने चल रहे डिजिटलीकरण प्रयासों की प्रगति और पूर्णता की निगरानी हेतु 20 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड रूम और डिजिटलीकरण इकाई का दौरा किया।

साथ ही, विभाग के सभी कमरों, अनुभागों और गलियारों में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। विभाग और उससे जुड़े कार्यालयों के अधिकारियों के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों ने भी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। स्वच्छ और स्वास्थ्यकर वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यस्थलों पर कीट नियंत्रण के उपाय भी किए गए।

अपर सचिव/नोडल अधिकारी श्री आर.के. पटनायक ने इस अवसर पर कार्यस्थल पर स्वच्छता और सफाई बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पास स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से समय निकालें और अपने मित्रों और पड़ोसियों को भी इस उतकृष्ट पहल में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001AYF5.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002HWY8.jpg

***

पीके/केसी/एचएन/एनजे


(Release ID: 2169477) Visitor Counter : 18
Read this release in: English , Urdu