युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रव्यापी एवं वैश्विक स्तर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़े का आयोजन कर रहा है
प्रमुख गतिविधियों में विकसित भारत युवा कनेक्ट, विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा और विकसित भारत रन (वैश्विक) शामिल हैं
Posted On:
19 SEP 2025 4:12PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने 17 सितंबर, 2025 को सेवा पखवाड़े की शुरुआत की है। सेवा पखवाड़ा भारतीय सभ्यता के मूल्यों, सेवा और दायित्व का सामूहिक प्रयास है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत@2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप, यह पखवाड़ा 2 अक्टूबर 2025 (गांधी जयंती) तक चलेगा और देश-विदेश के युवाओं को सेवा, फिटनेस और नागरिक दायित्व के प्रति जागरूक करेगा।
इस सेवा पखवाड़े में विकसित भारत युवा कनेक्ट, देश भर में विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा और विकसित भारत रन (वैश्विक) गतिविधियां शामिल हैं।
विकसित भारत युवा कनेक्ट (17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025)
इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के युवाओं को राष्ट्र के विकास की योजना और विकसित भारत@2047 दृष्टिकोण से जोड़कर सशक्त बनाना है। 75 विश्वविद्यालयों में 75 युवाओं के साथ आयोजित यह कार्यक्रम छात्रों को संरचित संवाद, नागरिक भागीदारी के अवसरों और नीति निर्माताओं, जनप्रतिनिधियों और युवा नेताओं के साथ संवाद के माध्यम से जोड़ता है, जिससे ज्ञान के आदान-प्रदान और नेतृत्व विकास को बढ़ावा मिलता है। यह पहल प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व में भारत की प्रगति और भविष्य की दिशा से भी परिचित कराती है और युवाओं को राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करती है।
विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा (21 सितंबर 2025)
काशी आध्यात्मिक युवा सम्मेलन में भाग लेने वाले 125 आध्यात्मिक संगठनों के सहयोग से, माई भारत, 21 सितंबर 2025 को देश भर में विकसित भारत युवा अभियानों के लिए नशा मुक्त युवा का आयोजन करेगा। इन शिखर सम्मेलनों में प्रतिभागी नशा मुक्त और स्वदेशी भारत की शपथ लेंगे और नशामुक्त, और देशभक्तिपूर्ण जीवनशैली अपनाने का संकल्प लेंगे। इस राष्ट्रव्यापी पहल में एक ही दिन में 1,000 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें ध्यान, योग, सत्संग/प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डॉक्टरों, परामर्शदाताओं, सैन्य दिग्गजों, युवा प्रभावशाली लोगों और नशा से मुक्त हुए लोगों के साथ पैनल चर्चाएं शामिल होंगी। व्यापक भागीदारी और डिजिटल दस्तावेज़ीकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक गतिविधि को माई भारत पोर्टल पर पंजीकृत किया जाएगा।
विकसित भारत रन (वैश्विक), (17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025)
विकसित भारत रन 2025 का आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय तथा लंदन, पेरिस, मॉस्को और न्यूयॉर्क सहित 125 अंतरराष्ट्रीय शहरों में मौजूद भारतीय मिशनों द्वारा किया जा रहा हैं। यह पहल स्वदेशी भावना पर आधारित सेवा, संस्कृति, पर्यावरण, युवा जुड़ाव और प्रवासी सशक्तिकरण को एकीकृत करती है। इस कार्यक्रम में "रन टू सर्व द नेशन" विषय के तहत 3-5 किलोमीटर की सामुदायिक दौड़ और पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी और साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण अभियान शामिल हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य प्रतिभागियों को विकसित भारत, नवाचार, आत्मनिर्भरता और भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रति समर्पण के लिए प्रोत्साहित करना है ।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम, भारत के युवाओं और नागरिकों को सेवा, फिटनेस, जागरूकता और नागरिक सहभागिता के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का अवसर प्रदान करते हैं। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय सभी व्यक्तियों, संस्थाओं और संगठनों से इन गतिविधियों में पूरे मनोयोग से भाग लेने, प्रतिज्ञा लेने और अपने दैनिक जीवन में इनका पालन करने का आग्रह करता है। सेवा पखवाड़े से जुड़े प्रयासों में शामिल होकर और समुदायों में इनके प्रभाव को बढ़ाकर, हम सामूहिक रूप से नशा मुक्ति, आत्मनिर्भरता और विकसित भारत@2047 के दृष्टिकोण को सुदृढ़ कर सकते हैं ।
***
पीके/केसी/जेके/एसके
(Release ID: 2168565)