विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जैव-प्रौद्योगिकी विभाग ने विशेष अभियान 5.0 के लिए रूपरेखा तैयार की

Posted On: 18 SEP 2025 6:03PM by PIB Delhi

सरकार के भीतर स्वच्छता, संस्थागत दक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने लंबित मामलों के निपटान के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम 5.0) का पांचवां संस्करण शुरू किया है।

विभाग वर्षों से एससीडीपीएम अभियानों की भावना को कायम रख रहा है। पिछले वर्ष, एससीडीपीएम 4.0 के दौरान, पुराने फर्नीचर और कबाड़ की वस्तुओं का निपटान करके 1,720 वर्ग फुट जगह खाली की गई थी। सम्मेलन कक्षों का नवीनीकरण किया गया और पूरे कार्यालय परिसर को सामान्य मार्गों में पड़े अनावश्यक फर्नीचर को हटाकर, बेहतर प्रकाश व्यवस्था और गमले वाले पौधे लगाकर बेहतर बनाया गया। दो कबाड़ वाले स्टोररूम की अच्छी तरह से सफाई की गई और उन्हें अधिकारियों के कमरे और महिला कॉमन रूम में बदल दिया गया। लंबे समय से लंबित पीजी शिकायतों और भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई और उनका निपटारा किया गया।

30 सितंबर 2025 को समाप्त होने वाले प्रारंभिक चरण में, डीबीटी के अंतर्गत आने वाले सभी वैज्ञानिक निदेशालयों, स्वायत्त संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को भौतिक फाइलों के साथ-साथ ई-फाइलों के रिकॉर्ड प्रबंधन, ई-कचरे के निपटान और कार्यालय परिसर में बैठने की जगह के अनुकूलन पर विशेष ध्यान देते हुए अपनी गतिविधियों का कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

कार्यान्वयन चरण (2 अक्टूबर-31 अक्टूबर) के दौरान, प्रारंभिक चरण में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँगे। अभियान की प्रगति की निगरानी नोडल अधिकारी द्वारा नियमित आधार पर की जा रही है।

विशेष अभियान 4.0 की उपलब्धियां

  1. इस अवधि के दौरान 108 से अधिक स्वच्छता अभियान चलाए गए और पीएमओ/सांसदों के लंबित संदर्भों का निपटारा किया गया।
  2. 59 लोक शिकायत याचिकाओं और 10 लोक शिकायत अपीलों का निपटारा किया गया।
  3. कार्यालयों ने स्क्रैप और अनावश्यक वस्तुओं के निपटान पर 15,16,404/- रुपये का राजस्व अर्जित किया। 84,200 वर्ग फुट जगह मुक्त की गई है। इसके अलावा, 8 नियमों/प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है।
  4. रिकॉर्ड प्रबंधन के संबंध में, विभाग ने अपने संगठनों के साथ मिलकर 9152 भौतिक और 814 ई-फाइलों की समीक्षा की, जिनमें से 5200 भौतिक फाइलों को हटा दिया गया और 328 ई-फाइलें बंद कर दी गईं।
  5. जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने न केवल सफाई और लंबित मामलों का निपटान किया है, बल्कि विशेष अभियान 4.0 के दौरान विभिन्न सर्वोत्तम प्रथाओं का भी प्रदर्शन किया है। अग्नि सुरक्षा और रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन (ब्रिक-आईबीएसडी द्वारा), निर्माण स्थलों के दौरान छोड़े गए बेकार लोहे की छड़ों/सामग्री से अद्भुत रचनात्मक कार्य (अर्थात- "अपशिष्ट से धन") (ब्रिक-एनआईएबी द्वारा) आदि।

विशेष अभियान 5.0 का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों की व्यवस्थाओं में सुधार लाना, अच्छी प्रथाओं को व्यापक और स्थायी रूप से अपनाना और स्वच्छता एवं उत्तरदायित्व की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है। इसका उद्देश्य एक ऐसा सकारात्मक वातावरण तैयार करना भी है जो एक स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लक्ष्य के अनुरूप, व्यवहार में दीर्घकालिक परिवर्तनों का समर्थन करे। विभाग विशेष अभियान 5.0 की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

***

पीके/केसी/वीएस


(Release ID: 2168367)
Read this release in: Urdu , English