उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान का शुभारंभ किया
Posted On:
18 SEP 2025 8:44PM by PIB Delhi
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के दिशानिर्देशों के अनुसार, भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने अपने समस्त सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों में ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान का शुभारंभ किया है।
विभाग ने 18.09.2025 को अपने कर्मचारियों के लिए “स्वच्छोत्सव” विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया।


विभाग ने एक कार्यशाला का भी आयोजन किया, जिसमें सफाई मित्रों को बताया गया कि उनका कल्याण, सेहत और सामाजिक सुरक्षा, एसएचएस-2025 के छह स्तंभों में से एक है। उन्हें अभियान की अवधि के दौरान विभाग द्वारा उनके लिए आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। उन्हें भारत सरकार की विभिन्न समाज कल्याण योजनाओं और उनके लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई।


सफाई कर्मचारियों/सुरक्षा गार्डों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एफसीआई मुख्यालय में एक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर का आयोजन कैलाश अस्पताल, नोएडा की ओर से अपने वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम के साथ किया गया। इस टीम में ब्लड शुगर, ईसीजी, दंत जाँच, नेत्र जाँच आदि जैसे विभिन्न प्रकार के परीक्षणों के लिए लैब तकनीशियन भी शामिल थे। एफसीआई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) ने इस चिकित्सा शिविर का दौरा कर वहाँ जारी गतिविधियों का निरीक्षण किया। मुख्यालय और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित की गई गतिविधियों की तस्वीरें।




देश भर में एफसीआई के क्षेत्रीय, संभागीय कार्यालयों और संस्थानों द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविरों की झलकियाँ
क्षेत्रीय कार्यालय पंजाब

आरओ त्रिवेंद्रम, केरल:



डीओ कन्नूर


डीओ कोल्लम




डीओ कोच्चि

डीओ पलक्कड़



डीओ कालीकट


खाद्य सुरक्षा संस्थान, एफसीआई, गुरुग्राम:


हिमाचल प्रदेश:



झारखंड


सीडब्ल्यूसी
#स्वच्छताहीसेवा 2025 के अंतर्गत #स्वच्छोत्सव के तहत सीडब्ल्यूसी कर्मचारियों ने हौज़ खास मेट्रो स्टेशन पर एक रोड शो जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।


आईजीएमआरआई
#स्वच्छताहीसेवा2025 के अंतर्गत #स्वच्छोत्सव के तहत, आईजीएमआरआई के कर्मचारियों ने कार्यालय के गलियारे, सीढ़ियों और व्यक्तिगत केबिनों में सफाई अभियान चलाया, जिससे स्वच्छ और स्वस्थ कार्यस्थल के प्रति संकल्पबद्धता को बल मिला।

डब्ल्यूडीआरए- #स्वच्छताहीसेवा2025 के अंतर्गत #स्वच्छोत्सव के तहत, डब्ल्यूडीआरए के कर्मचारियों ने कार्यालय के अंदर और बाहर साफ-सफाई का कार्य किया।

*****
पीके/केसी/आरके
(Release ID: 2168335)
Visitor Counter : 16