कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग में 'स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस), 2025 अभियान' शुरू

Posted On: 18 SEP 2025 8:24PM by PIB Delhi

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग तथा उसके संबद्ध एवं अधीनस्थ कार्यालयों में 'स्वच्छता उत्सव' विषय के साथ 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक 'स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस), 2025 अभियान' मनाया जा रहा है। यह अभियान 02 अक्टूबर 2025 को स्वच्छ भारत दिवस के उत्सव के साथ समाप्त होगा।

इस अभियान की शुरुआत कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सितंबर 2025 को 'स्वच्छता' शपथ दिलाने के साथ हुई। इस अवसर पर डीओपीटी सचिव ने कहा कि विभाग हाल ही में कर्तव्य भवन तीन में एक आधुनिक कार्यालय परिसर में स्थानांतरित हुआ है इसलिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नए कार्यालय भवनों में उच्च उत्पादकता, प्रेरक कार्य संस्कृति एवं टीम वर्क सुनिश्चित करने के लिए कार्यालय सुविधाओं एवं उपकरणों को स्वच्छ, सतत एवं कुशल बनाने की शपथ ली है। इसके बाद साइबर खतरों एवं संभावित हमलों से बचने वाले उपायों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए विभाग में 17 सितंबर, 2025 को साइबर सुरक्षा पर एक संवादात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

विभाग ने अभियान के दौरान कई गतिविधियां आयोजित करने जा रहा है जिनमें विभिन्न स्थानों पर विशेष सफाई अभियान (स्वच्छता लक्ष्य इकाइयां), एक दिन, एक घंटा, एक साथ (श्रमदान), स्वच्छता विषय पर निबंध, चित्रकला एवं नारा लेखन तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, वृक्षारोपण, लोगों की भागीदारी पर बल देना तथा स्वच्छता एवं सफाई को सामूहिक भागीदारी बनाना शामिल है। इसके अलावा स्वच्छ एवं सुरक्षित डिजिटल वातावरण (साइबर स्वच्छता) सुनिश्चित करने के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता पर और अधिक कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।

विभाग के संबद्ध एवं अधीनस्थ संगठनों ने भी अभियान के दौरान स्वच्छता गतिविधियां आयोजित करने ती योजना बनाई है, जिसमें विशेष सफाई अभियान, ई-कचरे का निपटान, अपने व्यवसाय के लेन-देन का ज्यादा से ज्यादा डिजिटलीकरण तथा कार्यालय स्थल को खाली करने के लिए पुराने रिकॉर्ड की समीक्षा एवं छंटाई आदि शामिल है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग स्वच्छता एवं स्थिरता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी हितधारकों को स्वच्छ, स्वस्थ एवं ज्यादा जीवंत वातावरण का निर्माण करने में सहयोग देने के लिए आमंत्रित करता है।

पीके/केसी/एके


(Release ID: 2168302)
Read this release in: English