विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विधि एवं न्याय मंत्रालय का विधायी विभाग विशेष अभियान 5.0 में भाग लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध

Posted On: 18 SEP 2025 5:49PM by PIB Delhi

विधि एवं न्याय मंत्रालय का विधायी विभाग राष्ट्रव्यापी विशेष अभियान 5.0 में भाग लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जो सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई और स्वच्छता कार्यप्रणालियों में सुधार लाने के लिए समर्पित एक लक्षित पहल है।

यह अभियान दो प्रमुख चरणों में चलाया जाएगा:

प्रारंभिक चरण: 15 से 30 सितंबर 2025

15 से 30 सितंबर 2025 तक चलने वाले प्रारंभिक चरण के दौरान, स्वच्छता स्थलों की पहचान, स्थान प्रबंधन और सौंदर्यीकरण, कबाड़ और अनावश्यक वस्तुओं का निपटान, सांसदों, राज्य सरकारों, संसदीय आश्वासनों और प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त संदर्भों का समय पर निपटान, जन शिकायतों और अपीलों का निपटान, सुदृढ़ अभिलेख प्रबंधन के साथ नियमों और प्रक्रियाओं का सरलीकरण और ई-कचरे की पहचान तथा निपटान जैसे कार्यकलाप शामिल होंगे। अधिकारियों, कर्मचारियों और सहायक कर्मियों को अभियान के उद्देश्यों और महत्व से परिचित कराने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सभी हितधारकों को प्रभावी भागीदारी के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से सुसज्जित करने हेतु प्रशिक्षण सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

कार्यान्वयन चरण: 2 से 31 अक्टूबर 2025

इस चरण में स्वच्छता अभियानों के सक्रिय क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें कार्यालय परिसर, शौचालयों, गलियारों और आसपास के क्षेत्रों की गहन सफाई शामिल है। ई-कचरे के उचित निपटान और विभाग में उत्पन्न होने वाले सभी प्रकार के कचरे के कुशल प्रबंधन, सभी अभिलेखों के डिजिटलीकरण और उसके प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्वच्छता मानकों के पालन और अभियान की समग्र सफलता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी और रिपोर्टिंग की जाएगी।

विधायी विभाग स्वच्छ, स्वस्थ और टिकाऊ कार्य वातावरण को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण को दोहराता है और सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों से इस महत्वपूर्ण प्रयास में व्यक्तिगत एवं सामूहिक उत्तरदायित्व लेने की अपील करता है।

भारत सरकार ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष अभियान 5.0 आरंभ किया है, जिसमें स्वच्छता और सरकारी मंत्रालयों एवं विभागों में लंबित मामलों को कम करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पिछली उपलब्धियों के आधार पर, विधायी विभाग विशेष अभियान 5.0 के सफल और प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है तथा स्वच्छता, दक्षता, पारदर्शिता और बेहतर सेवा वितरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आश्वस्त करता है।

***

पीके/केसी/एसकेजे/एसके


(Release ID: 2168243)
Read this release in: English , Urdu