सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने विशेष अभियान के अंतर्गत प्रगति की रिपोर्ट दी, विशेष अभियान 5.0 की तैयारी शुरू
Posted On:
18 SEP 2025 1:20PM by PIB Delhi
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने अपने संबद्ध कार्यालयों और स्वायत्त निकायों के साथ मिलकर जनवरी-अगस्त 2025 के दौरान लंबित मामलों को निपटाने के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम) के अंतर्गत महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज की हैं। इस अभियान के परिणामस्वरूप 1,257 फाइलों की समीक्षा की गई, जिनमें से 638 फाइलों को हटाया गया, 52 स्वच्छता अभियान चलाए गए और 4,235 वर्ग फुट कार्यालय स्थान रिक्त किया गया। जन शिकायतों, प्रधानमंत्री कार्यालय के संदर्भों, राज्य सरकार के संदर्भों और अपीलों के निपटान में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई।
इन उपलब्धियों के आधार पर सरकार 2 से 31 अक्टूबर 2025 तक विशेष अभियान 5.0 शुरू करेगी। यह अभियान ई-कचरा प्रबंधन नियम, 2022 के अनुरूप ई-कचरे के सुरक्षित निपटान, कुशल स्थान और रिकॉर्ड प्रबंधन और क्षेत्र कार्यालयों में कार्यस्थल के अनुभव को बेहतर बनाने पर केंद्रित होगा।
प्रारंभिक चरण (15-30 सितंबर 2025) में प्रधानमंत्री कार्यालय, विशिष्ट व्यक्तियों, राज्य सरकारों और संसद से लंबित संदर्भों की पहचान पर ज़ोर दिया जाएगा तथा अभिलेख और स्थान प्रबंधन प्रथाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। कार्यान्वयन चरण (2-31 अक्टूबर 2025) में ई-ऑफिस, इलेक्ट्रॉनिक मानव संसाधन प्रणाली (ई-एचआरएमएस) और सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के उपयोग, और सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय तथा उसके क्षेत्रीय कार्यालयों के सामूहिक प्रयासों से ई-कचरे के सुरक्षित और ज़िम्मेदारीपूर्ण निपटान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
****
पीके/केसी/एचएन/एनजे
(Release ID: 2167998)