कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कृषि और किसान कल्याण विभाग ने स्वच्छता ही सेवा(एसएचएस) अभियान के तहत गतिविधियों का शुभारंभ किया


सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी ने कृषि भवन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई

यह अभियान 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ समाप्त होगा

प्रविष्टि तिथि: 17 SEP 2025 7:14PM by PIB Delhi

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता ही सेवा(एसएचएस), 2025 अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक 'स्वच्छोत्सव' थीम के साथ मनाया जा रहा है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2025 को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ समाप्त होगा।

कृषि और किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) में आज औपचारिक रूप से स्वच्छता अभियान की शुरुआत हुई, जिसमें श्री देवेश चतुर्वेदी, सचिव, डीएएंडएफडब्ल्यू ने कृषि भवन, नई दिल्ली में स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके बाद कृषि भवन के कक्षों, अनुभागों और बेसमेंट का निरीक्षण किया गया, जहां सचिव ने सभी कर्मचारियों से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया।

इसी तरह की गतिविधियां विभाग के संस्थागत नेटवर्क में भी आयोजित की गई हैं, जिनमें 04 संलग्न कार्यालय, 21 अधीनस्थ कार्यालय, 07 स्वायत्त निकाय, 02 प्राधिकरण और 01 सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई (पीएसयू) शामिल है।

एसएचएस, 2025 अभियान को “समाज के सभी वर्गों की भागीदारी” के तहत लागू किया जा रहा है, जिसमें लोगों की सक्रिय भागीदारी और “स्वच्छता सबका काम” के दृष्टिकोण पर जोर दिया गया है। श्रमदान और जागरूकता अभियानों के अलावा, इस वर्ष के अभियान में विशेष ध्यान निम्नलिखित विषयों पर है:

  • सफाई मित्र सुरक्षा शिविर
  • स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयूएस) का रूपांतरण – ऐसे क्षेत्र जो अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं या जिनकी सफाई करने में कठिनाई होती है, और जो पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए खतरा पैदा करते हैं।

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि और किसान कल्याण विभाग (डीएएंडएफडब्ल्यू) देश भर में अपने अधीनस्थ, संबद्ध, स्वायत्त निकायों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और क्षेत्रीय कार्यालयों में कई गतिविधियां आयोजित कर एसएचएस 2025 में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। ये गतिविधियां पांच मुख्य विषयों पर आधारित हैं:

1. स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू) का रूपांतरण

2. स्वच्छ सार्वजनिक स्थान

3. सफाई मित्र सुरक्षा शिविर

4. स्वच्छ हरित उत्सव

5. स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान

सफाई मित्रों के योगदान को रेखांकित करने के लिए, कृषि और किसान कल्याण विभाग मुख्यालय, कृषि भवन, नई दिल्ली में निम्नलिखित विशेष पहलें की गई हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • सफाई मित्रों के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, और
  • सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर।

 

***

पीके/केसी/पीकेपी


(रिलीज़ आईडी: 2167950) आगंतुक पटल : 38
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu