निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

निर्वाचन आयोग ने ईवीएम मतपत्रों को अधिक पठनीय बनाने के लिए दिशानिर्देशों में संशोधन किया


बिहार से शुरुआत, पहली बार ईवीएम में उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें होंगी



Posted On: 17 SEP 2025 4:58PM by PIB Delhi
  1. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने ईवीएम मतपत्रों की स्पष्टता और पठनीयता बढ़ाने के लिए उनके डिजाइन और मुद्रण के लिए चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49बी के तहत मौजूदा दिशानिर्देशों को संशोधित किया है।
  2. चुनाव प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और बेहतर बनाने तथा मतदाताओं के लिए सुविधा बढ़ाने के लिए यह पहल पिछले 6 महीनों में ईसीआई द्वारा पहले ही की जा चुकी 28 पहलों के अनुरूप है।
  3. ईवीएम मतपत्र पर अब उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन छपी होंगी। बेहतर दृश्यता के लिए उम्मीदवार का चेहरा तस्वीर के तीन-चौथाई हिस्से पर होगा।
  4. उम्मीदवारों/नोटा के क्रमांक भारतीय अंकों के अंतर्राष्ट्रीय रूप में मुद्रित किए जाएंगे। स्पष्टता के लिए फ़ॉन्ट का आकार 30 होगा और बोल्ड में लिखा जाएगा।
  5. एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए, सभी उम्मीदवारों/नोटा के नाम एक ही फ़ॉन्ट प्रकार और फ़ॉन्ट आकार में मुद्रित किए जाएंगे। यह आसानी से पढ़े जाने के लिए पर्याप्त बड़े आकार के होंगे।
  6. ईवीएम मतपत्र 70 जीएसएम कागज़ पर मुद्रित किए जाएंगे। विधानसभा चुनावों के लिए निर्दिष्ट आरजीबी मान वाले गुलाबी रंग के कागज़ का उपयोग किया जाएगा।
  7. आगामी चुनावों में उन्नत ईवीएम मतपत्रों का उपयोग किया जाएगा। इसकी शुरुआत बिहार से होगी।

***

पीके/केसी/केके/एसके


(Release ID: 2167688) Visitor Counter : 2
Read this release in: English , Urdu , Malayalam