गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत दिल्ली सरकार की लगभग 1723 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया


आज देश का हर नागरिक और दुनियाभर में बसे भारतीय हृदय से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दीर्घायु होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं

देश को सुरक्षित,आर्थिक रूप से विकसित बनाने से लेकर गरीबों को सुविधा संपन्न बनाने तक देश लंबे वक्त तक मोदी जी को याद रखेगा

करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का कार्य मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया

दिल्ली की पहले की सरकार योजनाओं को लागू करने में भेदभाव करती थी, 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज न देना इसका उदाहरण था

अब समय आ गया है कि भारत का हर नागरिक स्वदेश में निर्मित वस्तुओं को खरीदने का संकल्प ले, तभी समृद्ध भारत का निर्माण संभव होगा

दिल्ली वालों को शर्मिंदा करने वाले बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ से मोदी सरकार बिजली बनाने की शुरुआत कर रही है

“घुसपैठिया बचाओ यात्रा” निकालने वाले मुख्य विपक्षी दल के नेता घुसपैठियों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं

मोदी सरकार मतदाता सूची को शुद्ध करने और घुसपैठियों को हटाने की प्रक्रिया का समर्थन करती है

Posted On: 17 SEP 2025 6:00PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत आज दिल्ली सरकार की लगभग 1723 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता और केन्द्रीय मंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि आज देश का हर नागरिक और दुनियाभर में भारत के सभी मूल निवासी हृदय से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दीर्घायु होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तब उनके जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। 11 साल से पूरा देश 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाता आ रहा है। श्री शाह ने कहा कि सेवा पखवाड़े के तहत देशभर की ग्राम पंचायतें, ज़िला पंचायतें, राज्य सरकारें और भारत सरकार के विभिन्न कार्यालय न सिर्फ सफाई बल्कि गरीबो के कल्याण के लिए कई योजनाओं की शुरूआत भी करते हैं। उन्होंने कहा कि आज 17 सितंबर के दिन दिल्ली सरकार ने भी सेवा पखवाड़े की शुरूआत की है और 17 जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ हो रहा है।

श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़े में हमारी सरकार ने हर व्यक्ति के कल्याण की चिंता करने की परंपरा शुरू की है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के 60 करोड़ गरीबों को न सिर्फ सुविधाएं दीं, बल्कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने का काम भी किया है। श्री शाह ने कहा कि 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाना और 60 करोड़ लोगो के जीवन में प्राथमिक सुविधाएं देना एक बहुत बड़ा प्रयत्न और संकल्प है। उन्होंने कहा कि आज की यह शुरूआत देश के हर युवा को प्रधानमंत्री मोदी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सेवा के रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित करेगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राजधानी दिल्ली में किसी भी पार्टी की सरकार हो प्रधानमंत्री मोदी जी ने कभी भेदभाव नहीं किया और दिल्ली को जो भी मिलना चाहिए था हमेशा उससे ज़्यादा ही दिया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें दिल्ली के साथ भेदभाव करती थीं। उन्होंने कहा कि मोदी जी द्वारा लाई गई 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा की योजना को दिल्ली की पूर्ववर्ती सरकार ने लागू नहीं किया था। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार माना है और अपना पूरा जीवन देश के लोगों के कल्याण के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले 11 साल में देश को सुरक्षित करने, आर्थिक रूप से विकसित बनाने, हर गरीब के घर में नया उत्साह, ऊर्जा और सुविधाएं पहुंचाने और हर बच्चे के मन में महान भारत का संकल्प भरने का काम किया है।

श्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश की लंबे समय से इच्छा थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने और मोदी जी के कार्यकाल में वहां भव्य मंदिर बन गया है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाना हो, सोमनाथ मंदिर को फिर से सोने का बनाने की शुरूआत करनी हो या करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनाना हो, सालों से लंबित ऐसे कई मसलों को मोदी जी ने समाप्त कर दिया। गृह मंत्री ने कहा कि देश से धारा 370 को हटाने का काम मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल में कर दिखाया। श्री शाह ने कहा कि मोदी जी ने 24 साल के अपने सार्वजनिक सेवा के कार्यकाल में कभी छुट्टी नहीं ली है। मोदी जी 24 साल तक अहर्निश, हर पल, हर क्षण, देश के विकास की चिंता और गरीबों के कल्याण में लगे रहे। उन्होंने कहा कि इसी कारण हम विश्व की 11वीं से चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और 2027 तक हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। ये अचंभित करने वाली सिद्धियाँ, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ भाव से काम करने पर मिल सकती हैं।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के समय प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश के सामने संकल्प रखा था कि अब भारत को दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने तय किया कि 15 अगस्त, 2047 को भारत हर क्षेत्र में विश्व में सर्वप्रथम हो और पूरे देश की जनता को इस संकल्प के साथ जोड़ा। उन्होंने कहा कि एक विकसित, सुरक्षित और समृद्ध भारत बनाने के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री मोदी जी आगे बढ़ रहे हैं।

श्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में आज नरेला-बवाना वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की शुरूआत हुई है। इससे तीन हज़ार टन कचरे और ओखला प्लांट में दो हज़ार मीट्रिक टन कचरे से बिजली बनाने की व्यवस्था होगी जिससे सर्कुलर इकोनॉमी बढ़ेगी और ग्रीन एनर्जी भी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों को शर्मिंदा करने वाले बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ से मोदी सरकार बिजली बनाने की शुरुआत कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता के उपयोग की हर वस्तु पर अब 28 और 18 प्रतिशत की जगह 5 प्रतिशत और शून्य प्रतिशत GST लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने आम आदमी के उपयोग की 395 चीज़ों पर या तो कर को शून्य या 5 प्रतिशत कर दिया है। श्री शाह ने कहा कि लोगों को स्वदेश में निर्मित चीज़ों को ही खरीदना चाहिए और अब समय आ गया है कि भारत का हर नागरिक देश में बनी वस्तुएं खरीदने का संकल्प ले। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का चलन बढ़ाना हम सबका स्वभाव और संकल्प होना चाहिए, तभी हम मिलकर एक समृद्ध भारत का संकल्प सिद्ध कर सकेंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने पूछा कि क्या हमारी मतदाता सूची से घुसपैठियों को हटाना चाहिए या नहीं? उन्होंने विपक्ष से पूछा कि वह घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकालकर किसे बचाना चाहता है? श्री शाह ने कहा कि “घुसपैठिया बचाओ यात्रा” निकालने वाले मुख्य विपक्षी दल के नेता घुसपैठियों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी चाहती है कि घुसपैठिये हमारी मतदाता सूची में बने रहें क्योंकि विपक्षी पार्टी को भारत के लोगों पर भरोसा नहीं है और वह घुसपैठियों के आधार पर चुनाव जीतना चाहती है। श्री अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी SIR और मतदाता सूची को शुद्ध करने के अभियान का समर्थन करती है।

*****

आरके / वीवी / आरआर / पीआर


(Release ID: 2167684) Visitor Counter : 2
Read this release in: English