भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने ट्रायम्फ कंपोजिट्स प्राइवेट लिमिटेड और क्वार्ट्ज फाइबर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ओवेन्स-कॉर्निंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (लक्ष्य) में आईपीएम इंक और ओसी एनएल इन्वेस्ट कोऑपरेटिव यूए (ओसी इंडिया सेलर्स) की संपूर्ण शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है
Posted On:
16 SEP 2025 7:45PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने ट्रायम्फ कंपोजिट्स प्राइवेट लिमिटेड और क्वार्ट्ज फाइबर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ओवेन्स-कॉर्निंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (लक्ष्य) में आईपीएम इंक और ओसी एनएल इन्वेस्ट कोऑपरेटिव यू.ए. (ओसी इंडिया सेलर्स) की संपूर्ण शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
ट्रायम्फ नॉन-आयनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (अब, ट्रायम्फ कम्पोजिट्स प्राइवेट लिमिटेड)/अधिग्रहणकर्ता 1, 3बी लक्स एस.ए.आर.एल., ओवेन्स कॉर्निंग, आर्टेक यूएस होल्डिंग कॉर्प और अयाना केमिकल्स सिंगापुर प्रा. लिमिटेड ने 13 फरवरी, 2025 को एक मास्टर शेयर खरीद समझौता (एमएसपीए) किया है, जिसके अनुसार एमएसपीए के पक्षकारों ने ओवेन्स कॉर्निंग के ग्लास फाइबर सुदृढीकरण व्यवसाय की वैश्विक स्तर पर बिक्री पर सहमति व्यक्त की है। क्वार्ट्ज फाइबर प्राइवेट लिमिटेड अधिग्रहणकर्ता 2 है (सामूहिक रूप से अधिग्रहणकर्ता 1 और अधिग्रहणकर्ता 2 को 'अधिग्रहणकर्ता' कहा जाता है)। वैश्विक लेनदेन में भारत में ओवेन्स कॉर्निंग के ग्लास रीइन्फोर्समेंट व्यवसाय की बिक्री भी शामिल है, जिसके तहत अधिग्रहणकर्ताओं (प्रस्तावित संयोजन) द्वारा ओवेन्स-कॉर्निंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (लक्ष्य) में आईपीएम इंक और ओसी एनएल इन्वेस्ट कोऑपरेटीव यू.ए. (संयुक्त रूप से, ओसी इंडिया सेलर्स) की संपूर्ण शेयरधारिता का अधिग्रहण किया जाएगा।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।
****
पीके/केसी/डीवी
(Release ID: 2167429)
Visitor Counter : 2