रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

औषधि विभाग ने विशेष अभियान 5.0 की तैयारी शुरू की


स्वच्छता, पारदर्शिता, डिजिटलीकरण, दक्षता और सार्वजनिक सेवा वितरण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2 से 31 अक्टूबर, 2025 तक अभियान निर्धारित किया गया

पिछले अभियानों में 41,000 से अधिक फाइलों की समीक्षा की गई, 17,000 से अधिक स्थलों की स्वच्छता की गई और स्क्रैप निपटान के माध्यम से 4.8 लाख रुपये अर्जित किए गए

Posted On: 15 SEP 2025 12:00PM by PIB Delhi

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने शासन के सभी पहलुओं में लंबित मामलों को निपटाने के लिए विशेष अभियान (एससीडीपीएम) 5.0 की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, एससीडीपीएम 5.0 के लक्ष्यों को 25 सितंबर, 2025 तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा। पूर्ण भागीदारी और समय पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी संगठनों, जिनमें इसके संबद्ध कार्यालय, स्वायत्त निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और सोसाइटियाँ शामिल हैं, को आवश्यक निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।

पिछले अभियानों के अंतर्गत प्रमुख उपलब्धियां (2021–2024)

2021 में अभियान की शुरुआत के बाद से, फार्मास्यूटिकल्स विभाग ने राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए), राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर), सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों [हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड (एचएएल), कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एवं फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (केएपीएल), बंगाल केमिकल्स एवं फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (बीसीपीएल)], और भारतीय औषधि एवं चिकित्सा उपकरण ब्यूरो (पीएमबीआई) के साथ मिलकर रिकॉर्ड प्रबंधन, स्वच्छता अभियान और स्क्रैप के निपटान में कई सुधारों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।

एससीडीपीएम 1.0 (2021): डिजिटलीकरण अभियान

  • अभिलेखों के डिजिटलीकरण और ई-फाइलों के निर्माण की शुरूआत की गई।
  • 8,020 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई; 4,900 को हटाया गया।
  • ई-ऑफिस प्रणाली को शीघ्र अपनाने से परिचालन दक्षता में वृद्धि हुई।

एससीडीपीएम 2.0 (2022): जन औषधि केंद्र अभियान से जुड़ें

  • देश भर में लगभग 7,000 प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्रों (पीएमजेके) ने भाग लिया।
  • 6,453 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई और उन्हें हटाया गया।
  • सांसदों, प्रधानमंत्री कार्यालय, अंतर-मंत्रालयी संचार और सार्वजनिक शिकायतों से संबंधित लंबित मामलों को निपटाया गया।
  • स्क्रैप के निपटान से 95,000 रुपए अर्जित किए गए।

एससीडीपीएम 3.0 (2023): स्वच्छता गतिविधियों का विस्तार

  • स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 9,648 जन औषधि केन्द्रों को शामिल किया गया।
  • 5,823 भौतिक फाइलों की समीक्षा की गई; 1,400 को हटाया गया।
  • स्क्रैप के निपटान से 3,41,387 रुपए अर्जित किए गए।

 

एससीडीपीएम 4.0 (2024): 100 प्रतिशत डिजिटलीकरण प्राप्त करना

 

  • 11,127 जन औषधि केंद्रों की सफाई की गई।
  • 5,667 भौतिक फाइलों और 4,671 ई-फाइलों की समीक्षा की गई; 26 ई-फाइलें बंद कर दी गईं।
  • स्क्रैप के निपटान से 44,573 रुपए अर्जित किए गए।
  • एचएएल, पुणे ने 12,934 वर्ग फुट कार्यालय स्थान पुनः प्राप्त किया।

 

सर्वोत्तम अभ्यास: एनआईपीईआर-एसएएस नगर उदाहरण प्रस्तुत करता है

 

  • एनआईपीईआर-एसएएस नगर (मोहाली) ने पुराने फर्नीचर और कार्यालय के कबाड़ की पहचान करके और उसका निपटान करके कार्यालय स्थान को पुनः प्राप्त किया।
  • एससीडीपीएम 4.0 के अंतर्गत गतिविधियों को फोटोग्राफिक साक्ष्य के साथ प्रलेखित किया गया है, जो कार्यस्थलों में परिवर्तन को प्रदर्शित करता है।

 

औषधि विभाग स्वच्छ प्रशासन, डिजिटलीकरण, दक्षता और सार्वजनिक सेवा वितरण के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि यह नए उत्साह और दूरदर्शिता के साथ एससीडीपीएम 5.0 की ओर अग्रसर हो रहा है।

 

अभियांत्रिकी विभाग में कार्यालय स्थल का पुनर्ग्रहण और एनआईपीईआर-एसएएस नगर, मोहाली द्वारा पुराने फर्नीचर और कार्यालय स्क्रैप की पहचान और निपटान

 

एनआईपीईआर-एसएएस नगर, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित एससीडीपीएम 4.0 गतिविधियों के चित्र

 

 

***__

पीके/केसी/एसएस/एसएस


(Release ID: 2166716) Visitor Counter : 2
Read this release in: English , Urdu , Tamil