वित्त मंत्रालय
वित्तीय सेवा विभाग के सचिव ने अवसंरचना क्षेत्र में वित्तपोषण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की
प्रविष्टि तिथि:
11 SEP 2025 5:17PM by PIB Delhi
वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव श्री एम. नागराजू ने आज अवसंरचना क्षेत्र में वित्तपोषण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के लिए आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंकों, विकास वित्तीय संस्थानों और एनबीएफसी-आईएफसी के वरिष्ठ प्रबंधन ने भाग लिया।
चर्चा के कुछ प्रमुख मुद्दों में वित्तपोषण की उपलब्धता में कमी, म्यूनिसिपल बॉन्ड जारी करने में आने वाली बाधाएं, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण में वृद्धि और चूक एवं वसूली पर डेटा की बेहतर उपलब्धता शामिल थे। अवसंरचना क्षेत्र में वित्तपोषण से संबंधित मुद्दों पर विभिन्न उपाय/सुझाव प्रस्तुत किए गए।
इस बात पर सहमति हुई कि राष्ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण एवं विकास बैंक सभी संबंधित हितधारकों से परामर्श करेगा और 15 दिनों के भीतर वित्तीय सेवा विभाग को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
***
पीके/केसी/एसकेएस/एसके
(रिलीज़ आईडी: 2165751)
आगंतुक पटल : 37