संचार मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने दूरसंचार सार्वजनिक उपक्रमों के तिमाही वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा की
केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बीएसएनएल, टीसीआईएल और आईटीआई से नवाचार, सेवा उत्कृष्टता और स्थिरता पर अपना ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया
उन्होंने बीएसएनएल के बदलाव की सराहना की और सार्वजनिक उपक्रमों को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला
Posted On:
04 SEP 2025 5:41PM by PIB Delhi
केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज प्रमुख दूरसंचार सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (पीएसयू) - भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (टीसीआईएल) और आईटीआई लिमिटेड की तिमाही वित्तीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।



समीक्षा तीन महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित थी: कर-पश्चात लाभ (पीएटी) प्रदर्शन, कारोबार के रुझान और भविष्य के विकास अनुमान। तीनों सार्वजनिक उपक्रमों ने उत्साहजनक प्रगति दिखाई, जो देश भर में सतत विस्तार और गहन डिजिटल कनेक्टिविटी की दिशा में सामूहिक प्रयास को दर्शाती है।
बैठक का एक प्रमुख आकर्षण बीएसएनएल का वित्तीय कायाकल्प था, जिसने लगातार दो तिमाहियों में मुनाफा दर्ज किया है—यह उपलब्धि लगभग 18 वर्षों के बाद हासिल हुई है। बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में ₹262 करोड़ और चौथी तिमाही में ₹280 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के ₹849 करोड़ के घाटे से काफी बेहतर है। इस सुधार के कारण कंपनी का वार्षिक घाटा लगभग 58% कम होकर ₹2,247 करोड़ रह गया है।
यह वित्तीय समीक्षा पिछले महीने दिल्ली में आयोजित मुख्य महाप्रबंधकों (सीजीएम) की समीक्षा बैठक की गति पर आधारित है, जहाँ सभी 32 दूरसंचार सर्किलों के सीजीएम ने विकास, बेहतर ग्राहक सेवा और परिचालन दक्षता के लिए अपने रोडमैप प्रस्तुत किए थे। आज की बैठक में यह मूल्यांकन किया गया कि ये रणनीतियाँ राष्ट्रीय स्तर पर वास्तविक वित्तीय परिणामों में कैसे परिवर्तित हो रही हैं।
मंत्री श्री सिंधिया ने बीएसएनएल के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह बदलाव सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को मजबूत करने और भारत की दूरसंचार क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें सशक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है।
टीसीआईएल के मामले में, वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व में 17% की वृद्धि हुई है और लाभ वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। आईटीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 4323 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में दोगुने से भी अधिक की वृद्धि है और वित्त वर्ष 2024-25 में सकारात्मक ईबीआईटीडीए भी हासिल किया है।
मंत्री महोदय ने बीएसएनएल, टीसीआईएल और आईटीआई से नवाचार, सेवा वितरण और सतत व्यावसायिक प्रथाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के एक लचीले, आत्मनिर्भर दूरसंचार क्षेत्र के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए सरकार के अटूट समर्थन को दोहराया, जो देश के हर कोने में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है।
*********
पीके/केसी/एनकेएस/ डीके
(Release ID: 2163909)
Visitor Counter : 2