राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार के पटना जिले के मनेर क्षेत्र में एक बगीचे के रखवाले द्वारा 10 वर्षीय लड़की के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले पर स्वतः संज्ञान लिया
राज्य के डीजीपी और पटना के जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई
Posted On:
03 SEP 2025 2:24PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि 26 अगस्त, 2025 को बिहार के पटना जिले के मनेर क्षेत्र में एक बगीचे के रखवाले ने 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अपराधी ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए पीड़िता के शव को एक पेड़ पर लटका दिया। पीड़िता लकड़ी इकट्ठा करने गई थी, तभी अपराधी ने उसे अमरूद का प्रलोभन देकर बगीचे के पास एक कमरे में ले जाकर यह जघन्य अपराध किया।
आयोग ने पाया कि मीडिया रिपोर्ट यदि सत्य है, तो यह मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए, आयोग ने बिहार के पुलिस महानिदेशक और पटना के ज़िला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट और अगर मृतक के परिजनों को अगर कोई मुआवज़ा दिया गया है, तो उसका विवरण भी मांगा है।
31 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लड़की के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिवार द्वारा 26 अगस्त, 2025 को दर्ज कराई गई थी और उसका शव 28 अगस्त, 2025 की सुबह पानी से भरे बगीचे में एक पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया था।
****
पीके/केसी/एसकेजे/जीआरएस
(Release ID: 2163322)
Visitor Counter : 2