रक्षा मंत्रालय
भारतीय महासागर नौसेना संगोष्ठी (आईओएनएस-2025) के तत्वावधान में आयोजित 'उभरते हुए नेताओं की पैनल चर्चा' का समापन
प्रविष्टि तिथि:
29 AUG 2025 5:23PM by PIB Delhi
हिंद महासागर नौसेना संगोष्ठी (आईओएनएस) के तत्वावधान में 'उभरते हुए नेता पैनल चर्चा' 27 से 28 अगस्त 2025 तक दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि में आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में 19 सदस्य देशों के प्रतिनिधि एक मंच पर आए, जिससे युवा नौसेना के नेताओं को विचारों का आदान-प्रदान करने, अनुभव साझा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सहयोग के भविष्य पर विचार-विमर्श करने के लिए एक समावेशी मंच मिला।
दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास ने मुख्य भाषण देते हुए विचारोत्तेजक चर्चाओं का मंच तैयार किया। उनके संबोधन ने हिंद महासागर क्षेत्र में संवाद, आपसी विश्वास और सहयोगात्मक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
दो दिवसीय कार्यक्रम में चार विषयगत सत्र शामिल थे। उद्घाटन सत्र में हिंद महासागर क्षेत्र के सामरिक महत्व और युवा अधिकारियों के दृष्टिकोण से सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई। इसमें हिंद महासागर क्षेत्र की सुरक्षा, समुद्री व्यापार सुरक्षा, जलवायु प्रभाव और भू-राजनीतिक गतिशीलता से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डाला गया और साथ ही इन चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर युवा अधिकारियों के नवोन्मेषी दृष्टिकोणों को भी शामिल किया गया।
दूसरा सत्र 'समुद्री सुरक्षा में उभरती प्रौद्योगिकियों' पर केंद्रित था, जिसमें प्रतिभागियों ने समुद्री सुरक्षा के समर्थन में समुद्री टोही, एआई-सक्षम प्रणालियों, मानवरहित प्लेटफार्मों, साइबर खतरों और अंतरिक्ष-आधारित निगरानी में उभरती प्रौद्योगिकियों का पता लगाया।
दूसरे दिन की शुरुआत 'समुद्री सुरक्षा की दिशा में सहयोग को बढ़ावा देने में आईओएनएस की भावी भूमिका' विषय पर तीसरे सत्र से हुई। पैनलिस्टों ने क्षेत्रीय साझेदारियों को मज़बूत करने के लिए बेहतर अंतर-संचालन, संयुक्त अभ्यास और पेशेवर आदान-प्रदान की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। अंतिम सत्र में 'आईओएनएस देशों के बीच प्रशिक्षण क्षमताओं का दोहन - भविष्य की रूपरेखा' पर चर्चा हुई। चर्चाएँ संसाधनों के एकत्रीकरण, प्रशिक्षण संबंधों के विस्तार और सामूहिक तैयारी को बढ़ाने के लिए साझा ढाँचे के विकास पर केंद्रित रहीं।
पैनल चर्चाओं के अलावा, सांस्कृतिक और सामाजिक संवाद भी आयोजित किए गए, जिससे प्रतिभागियों को केरल की समुद्री विरासत का अनुभव करने और व्यक्तिगत सौहार्द बढ़ाने का अवसर मिला। पेशेवर संवाद और अनौपचारिक मेल-मिलाप के मिश्रण ने विचारों के समग्र आदान-प्रदान को समृद्ध बनाया।
दो दिवसीय चर्चाएँ समुद्री क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने, तकनीकी साझेदारी और साझा प्रशिक्षण पहलों पर एक मज़बूत सहमति के साथ संपन्न हुईं। प्रतिनिधियों ने संवाद और सहयोग के माध्यम से सामूहिक समुद्री सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए समर्पित एक स्वैच्छिक, समावेशी पहल के रूप में आईओएनएस की भूमिका की पुष्टि की।
इस प्रकार, उभरते नेताओं की पैनल चर्चा का समापन हुआ, जिसमें सभी सदस्य देशों ने हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
PP7G.jpeg)
HGAP.jpeg)
UDSW.jpeg)
Q52W.jpeg)
****
पीके/केसी/पीएस
(रिलीज़ आईडी: 2161971)
आगंतुक पटल : 129