कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने संशोधित झरिया मास्टर प्लान पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की


केंद्रीय मंत्री ने बीसीसीएल केंद्रीय अस्पताल और बहु- कौशल विकास संस्थान में आईसीयू वार्ड का भी उद्घाटन किया

Posted On: 27 AUG 2025 7:40PM by PIB Delhi

केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे ने आज धनबाद स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) मुख्यालय में संशोधित झरिया मास्टर प्लान पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में धनबाद के उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी श्री समीरन दत्ता, बीसीसीएल, कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन और जेआरडीए के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मंत्री ने जगजीवन नगर स्थित बीसीसीएल के केंद्रीय अस्पताल में नव निर्मित आईसीयू वार्ड और धनबाद के स्टील गेट स्थित बहु- कौशल विकास संस्थान (एमएसडीआई-III) का भी उद्घाटन किया।

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए, श्री सतीश चंद्र दुबे ने संशोधित झरिया मास्टर प्लान की गहन समीक्षा की। उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण भी किया और हितधारकों के साथ बातचीत की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001VE3S.jpg

      अपने संबोधन में, श्री दुबे ने इस बात पर ज़ोर दिया कि कोयला उद्योग भारत की ऊर्जा सुरक्षा की रीढ़ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार न केवल कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए, बल्कि पुनर्वास और सामाजिक विकास कार्यों में भी तेज़ी लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि झरिया मास्टर प्लान और बेलगड़िया टाउनशिप जैसी परियोजनाएँ ऐतिहासिक पहल हैं जिनका उद्देश्य विस्थापित परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है। मंत्री महोदय ने यह भी कहा कि कौशल विकास संस्थानों और स्वास्थ्य सेवाओं को और मज़बूत बनाने से स्थानीय युवा और कर्मचारी सशक्त होंगे, उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित होगा।

निदेशक (तकनीकी- संचालन), श्री संजय कुमार सिंह ने संशोधित झरिया मास्टर प्लान के अंतर्गत नवीनतम प्रगति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें पुनर्वास, कौशल विकास कार्यक्रमों और खाली पड़ी भूमि के पुनरुद्देश्यीकरण से संबंधित प्रमुख संकेतकों पर प्रकाश डाला गया। धनबाद के उपायुक्त, श्री आदित्य रंजन ने भी बेलगड़िया टाउनशिप के लिए पूर्ण हो चुके कार्यों और भविष्य की योजनाओं का अवलोकन प्रस्तुत किया।

केंद्रीय मंत्री श्री दुबे ने सभी संकेतकों की समीक्षा की और इस बात पर ज़ोर दिया कि पुनर्वास तभी सफल माना जाएगा जब सभी बुनियादी नागरिक सुविधाएँ - सड़कें, परिवहन, अस्पताल, स्कूल और पुलिस स्टेशन - समय पर टाउनशिप में उपलब्ध करा दी जाएँ। उन्होंने बीसीसीएल, जेआरडीए और सभी संबंधित एजेंसियों को संशोधित झरिया मास्टर प्लान के उद्देश्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरी लगन से पूरा करने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक के बाद, श्री दुबे ने स्टील गेट स्थित नवनिर्मित एमएसडीआई-III (मल्टी स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर, उन्होंने बेलगड़िया टाउनशिप में आवागमन में सुधार लाने के उद्देश्य से जेआरडीए के सहयोग से बीसीसीएल की सीएसआर- वित्त पोषित योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को पाँच ई- रिक्शा की चाबियाँ भी वितरित कीं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 50 ई-रिक्शा वितरित किए जाएँगे। श्री दुबे ने एमएसडीआई-II, बेलगड़िया में मल्टी-स्किल टेक्नीशियन ट्रेड प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले 30 छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002K6B3.jpg

      इसके बाद, श्री दुबे ने बीसीसीएल और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बेलगड़िया टाउनशिप का निरीक्षण किया। उन्होंने पुनर्वासित परिवारों से बातचीत की, उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जीवन स्तर में सुधार के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं का समय पर प्रावधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इसके बाद, जगजीवन नगर स्थित केंद्रीय अस्पताल में, मंत्री ने नवनिर्मित 16 बिस्तरों वाले सर्जिकल आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया। उन्होंने परिसर का भी निरीक्षण किया और डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने इस पहल को खनन क्षेत्रों में कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य और कल्याण की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00332ZX.jpg***  

******

पीके/केसी/जेएस/एसएस


(Release ID: 2161370)
Read this release in: English , Urdu