भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने पीएसए भारत इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (टार्गेट) में पीएसए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता कंपनी) द्वारा अतिरिक्त 40 प्रतिशत शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 27 AUG 2025 1:53PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने पीएसए भारत इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (टार्गेट) में पीएसए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता कंपनी) द्वारा अतिरिक्त 40 प्रतिशत शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में एआईएन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (विक्रेता कंपनी) से टार्गेट में अधिग्रहणकर्ता कंपनी द्वारा अतिरिक्त 40 प्रतिशत शेयरधारिता का अधिग्रहण शामिल है । प्रस्तावित संयोजन के अनुरूप, अधिग्रहणकर्ता कंपनी टार्गेट की शत-प्रतिशत इक्विटी शेयरधारिता की हकदार होगी।

अधिग्रहणकर्ता एक सिंगापुर स्थित निवेश होल्डिंग कंपनी है और पीएसए इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी है। अधिग्रहणकर्ता के पास उन कंपनियों में निवेश है जो भारत में समुद्री आपूर्ति श्रृंखला में सक्रिय हैं।

टार्गेट एक सिंगापुर स्थित निवेश होल्डिंग कंपनी है। टार्गेट भारत में स्थित सहायक कंपनियों में निवेश रखती है जो भारत में कंटेनर टर्मिनल सेवाएं प्रदान करती हैं।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।

***

पीके/केसी/एसकेजे/एसएस


(Release ID: 2161159)
Read this release in: English , Urdu