संचार मंत्रालय
टेलीमैटिक्स विकास केंद्र ने अपना 42वां स्थापना दिवस मनाया
संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा, "दूरसंचार राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है; सी-डॉट इंजीनियर, आप न केवल प्रौद्योगिकीविद् हैं, बल्कि भारत की डिजिटल सीमा के रक्षक भी हैं"
विशेषज्ञों ने 6जी, एआई, साइबर सुरक्षा और क्वांटम संचार के क्षेत्रों में प्रगति और इन क्षेत्रों को मजबूत करने में सी-डॉट की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला
इस अवसर पर, निधि कार्यक्रम के तहत, महिलाओं के नेतृत्व वाले 10 उद्यमियों को मान्यता दी गई और उनकी परियोजनाओं के अनुसंधान और विकास के लिए अनुदान प्रदान किया गया
Posted On:
25 AUG 2025 5:38PM by PIB Delhi
दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय के प्रमुख दूरसंचार अनुसंधान एवं विकास केंद्र, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) ने सी-डॉट परिसर, दिल्ली में अपना 42 वां स्थापना दिवस मनाया। सरकार द्वारा 1984 में इसकी स्थापना हुई।
संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने स्थापना दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत के लिए तकनीकी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। डॉ. पेम्मासानी ने मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की। डिजिटल संचार आयोग के अध्यक्ष एवं सचिव (दूरसंचार) डॉ. नीरज मित्तल समारोह के मुख्य अतिथि थे।
प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सी-डॉट के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों और योगदान की सराहना करते हुए, संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि दूरसंचार राष्ट्रीय सुरक्षा की कुंजी है। उन्होंने कहा, "हमारे द्वारा निर्मित प्रत्येक नेटवर्क, हमारे द्वारा प्रेषित प्रत्येक सिग्नल, हमारे द्वारा ले जाया जाने वाला प्रत्येक डेटा पैकेट भारत के रणनीतिक बुनियादी ढाँचे का हिस्सा है। सी-डॉट के इंजीनियरों, आप न केवल प्रौद्योगिकीविद् हैं, बल्कि भारत की डिजिटल सीमाओं के रक्षक भी हैं।" उन्होंने आगे कहा कि 2047 तक, जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाएगा, सी-डॉट को वैश्विक स्तर पर एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा, "दुनिया को सुरक्षित, किफ़ायती और विश्वसनीय दूरसंचार समाधानों के लिए आपकी ओर देखना चाहिए। हमें अपने लिए यही महत्वाकांक्षा का पैमाना तय करना चाहिए।" उन्होंने बीएसएनएल नेटवर्क के लिए सी-डॉट द्वारा 4जी कोर की डिलीवरी की सराहना की और सी-डॉट के इंजीनियरों से इसे विश्व स्तरीय उत्पाद के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
दूरसंचार विभाग के सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने इंजीनियरों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें नवाचार, सहयोग और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी समाधानों के साथ स्थानीय चुनौतियों का समाधान करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित करके भारत की डिजिटल विकास गाथा को आगे बढ़ाने के लिए अनुसंधान एवं विकास में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए अथक प्रयास करने पर ज़ोर दिया और सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
सी-डॉट के सीईओ डॉ. राजकुमार उपाध्याय ने कहा, "सी-डॉट अपने 42वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है और यह आत्मनिर्भर भारत के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। सी-डॉट न केवल भारत की विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए अग्रणी समाधानों में अग्रणी रहा है, बल्कि आत्मनिर्भरता और तकनीकी उत्कृष्टता का प्रतीक भी बन गया है। उन्होंने कहा कि सी-डॉट द्वारा विकसित एआई आधारित तकनीकों ने सरकार को 5 करोड़ कनेक्शन काटने में मदद की है जिससे नागरिकों को साइबर धोखाधड़ी को कम करने में मदद मिली है।"
स्थापना दिवस कार्यक्रम में डिजिटल संचार आयोग के सदस्य (सेवाएँ) श्री आनंद खरे; डिजिटल संचार आयोग के सदस्य (प्रौद्योगिकी) श्री रुद्र नारायण पलाई; और नामित सदस्य (सेवाएँ) श्री देब कुमार चक्रवर्ती सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विचार-विमर्श के दौरान, सी-डॉट के इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका और 1984 में इसकी स्थापना के समय से ही संस्थान के निर्माण में उनके योगदान पर गहन चर्चा की गई। उन्होंने सी-डॉट के समृद्ध तकनीकी इतिहास को याद किया और अपने अनुभवों के किस्से साझा किए। साथ ही, युवा पीढ़ी को भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत मिशन के अनुरूप उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
स्थापना दिवस दूरसंचार क्षेत्र में अनुसंधान और नवाचार को आगे बढ़ाने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालता है। इस अवसर पर विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। डॉ. अरुण कुमार सिंह, अध्यक्ष एवं सीईओ, इलांटस सर्विसेज, प्लानो, अमेरिका, प्रो. संदीप शुक्ला, निदेशक, आईआईटी हैदराबाद, प्रो. रंजन बोस, निदेशक, आईआईटी दिल्ली, डॉ. ब्रजेश लाल, आईआईटी दिल्ली, डॉ. सीएम चंद्रशेखर, आईआईएससी, जैसे विशेषज्ञों ने एआई, साइबर सुरक्षा, 6जी और क्वांटम संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में विविध विषयों पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिए।
समारोह के दौरान, मंत्री महोदय द्वारा 10 महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया और उनकी परियोजनाओं के अनुसंधान एवं विकास के लिए अनुदान प्रदान किया गया। आईसीटी क्षेत्र में महिला-नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित और सशक्त बनाने हेतु एक पहल, निधि, सी-डॉट द्वारा शुरू की गई। निधि, प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण के अनुरूप, शिक्षा जगत, स्टार्टअप्स और उद्योगों के साथ स्वदेशी दूरसंचार उत्पादों/समाधानों के सह-निर्माण और विकास हेतु सहक्रियात्मक नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सी-डॉट की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
पिछले चार दशकों में, C-DoT भारत की दूरसंचार क्रांति में अग्रणी रहा है—ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी लाना, महत्वाकांक्षी भारतनेट (NOFN) परियोजना को गति देना, और साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, 4G/5G, अगली पीढ़ी के नेटवर्क, AI, नेटवर्क प्रबंधन प्रणाली, IoT/M2M अनुप्रयोगों आदि में अत्याधुनिक समाधान प्रदान करना। इसने 6G उपयोग के मामलों में खोजपूर्ण अनुसंधान भी शुरू किया है, जो भारत को अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी में एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को पूरा करने के उद्देश्य से है।





***
पीके/केसी/एनकेएस/एसएस
(Release ID: 2160686)