संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एफओआईआर ने डिजिटल कनेक्टिविटी पर संपत्तियों की रेटिंग के लिए ट्राई की रूपरेखा पर ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया

Posted On: 25 AUG 2025 4:54PM by PIB Delhi

भारतीय विनियामकों के फोरम (एफओआईआर) ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के सहयोग से आज डिजिटल कनेक्टिविटी पर संपत्तियों की रेटिंग के लिए रूपरेखा पर एक ऑनलाइन विचार-विमर्श सत्र का आयोजन किया।

इस सत्र में, भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई), केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (सीईआरसी), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी), भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), राज्य विद्युत विनियामक आयोग (एसईआरसी), भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (एईआरए) के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ-साथ एफओआईआर के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस सत्र ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचा नियोजन में डिजिटल कनेक्टिविटी को मुख्यधारा में लाने पर ज्ञान साझा करने और दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान किया। एफओआईआर और अन्य संगठनों के 80 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑनलाइन भाग लिया।

सत्र की शुरुआत में एफओआईआर के मानद अध्यक्ष और आईबीबीआई के अध्यक्ष श्री रवि मित्तल ने कहा कि मज़बूत डिजिटल कनेक्टिविटी अब वित्त, शिक्षा, परिवहन, आवास, स्वास्थ्य सेवा और अन्य सभी क्षेत्रों में एक मूलभूत आवश्यकता है। उन्होंने डिजिटल कनेक्टिविटी विनियमन, 2024 के लिए संपत्तियों की रेटिंग को आगे बढ़ाने के लिए ट्राई की सराहना की और योजना एवं शासन ढांचे में डिजिटल कनेक्टिविटी की तैयारी को शामिल करने के लिए विनियामकों के बीच अंतर-क्षेत्रीय सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।

इसके बाद, ट्राई के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार लाहोटी ने अपने संबोधन में इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत में 70-80 प्रतिशत से अधिक मोबाइल डेटा ट्रैफ़िक का उपयोग घरों के अंदर ही होता है, फिर भी कई परिसरों में कवरेज की कमी अभी भी बनी हुई है। 5जी जैसी उन्नत तकनीकों को अपनाने के साथ, घर के अंदर कनेक्टिविटी के लिए डिजिटल कनेक्टिविटी इन्फ्रास्ट्रक्चर (डीसीआई) की योजना बनाना आवश्यक है, जिसमें बिजली और पानी की आपूर्ति की तरह ही, फाइबर एंट्री, डक्टिंग, केबल ट्रे, रूफटॉप एक्सेस, वाई-फाई की तैयारी शामिल है।

ट्राई के अध्यक्ष ने प्रतिभागियों को यह भी बताया कि ट्राई ने संपत्तियों के लिए एक स्वैच्छिक स्टार-रेटिंग प्रणाली शुरू करने के लिए विनियम, 2024 को अधिसूचित किया है और मूल्यांकन के मार्गदर्शन के लिए 13 अगस्त 2025 को डिजिटल कनेक्टिविटी के आकलन हेतु निर्देश पुस्तिका जारी की है। उन्होंने बताया कि इस ढांचे को लागू करने के लिए ट्राई ने पहले ही आठ डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसियों (डीसीआरए) को पंजीकृत कर लिया है, और कुछ और आवेदनों की समीक्षा की जा रही है।

तकनीकी सत्र के दौरान, ट्राई के सलाहकार श्री तेजपाल सिंह ने डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग ढांचे और इसके संचालन की प्रगति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। प्रस्तुति में फाइबर तैयारी, इनडोर सिग्नल क्षमता, मोबाइल और वायर्ड नेटवर्क उपलब्धता, वाई-फाई सक्षमता और कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचे जैसी कार्यप्रणाली और रेटिंग मापदंडों पर प्रकाश डाला गया।

यह सहभागिता, डिजिटल इंडिया और स्मार्ट सिटी मिशन जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग ढांचे के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसे अपनाने को बढ़ावा देने के लिए हितधारकों के साथ ट्राई के चल रहे संपर्क का हिस्सा है।

***

पीके/केसी/जेके/एसके


(Release ID: 2160638)
Read this release in: English , Urdu