राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
एनएचआरसी ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में दो पुरुषों द्वारा सड़क पर पीछा करके एक मूक-बधिर महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है
राज्य के डीजीपी और जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है
रिपोर्ट में जांच की स्थिति और पीड़ित को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण शामिल होने की उम्मीद है
Posted On:
22 AUG 2025 6:32PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें बताया गया है कि 11 अगस्त, 2025 को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ज़िले में एक मूक-बधिर महिला का दो लोगों ने सड़क पर पीछा करके सामूहिक बलात्कार किया। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब पीड़िता अपने मामा से मिलकर वापस आ रही थी।
आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट सत्य है, तो यह पीड़िता के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा है। इसलिए, आयोग ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
रिपोर्ट में जांच की स्थिति और पीड़ित को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण शामिल होने की उम्मीद है।
***
पीके/केसी/एनकेएस/एसएस
(Release ID: 2159918)