विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

न्याय प्रणाली में विकलांग व्यक्तियों की पहुँच

Posted On: 21 AUG 2025 5:08PM by PIB Delhi

दिव्यांगजन, अन्य सुविधाओं के साथ-साथ, विधिक सेवा प्राधिकरण (एलएसए) अधिनियम, 1987 की धारा 12 के अंतर्गत कानूनी सहायता के हकदार हैं। देश भर के विधिक सेवा संस्थानों (एलएसआई) से प्राप्त रिपोर्टों के माध्यम से दिव्यांगजनों सहित प्रदान की गई विधिक सेवाओं से लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों का डेटा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) द्वारा नियमित रूप से संकलित किया जाता है। वर्ष 2023-24 में, 15,50,164 लाभार्थियों ने एनएएलएसए के तत्वावधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा एलएसए अधिनियम, 1987 के अंतर्गत प्रदान की गई कानूनी सहायता का लाभ उठाया, जिनमें से 11,591 लाभार्थी दिव्यांगजन थे, जो कुल लाभार्थियों का 0.74% है।

नालसा विकलांग व्यक्तियों के लिए विशिष्ट योजनाएं भी लागू कर रहा है जिसमें नालसा (मानसिक रूप से बीमार और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं) योजना, 2024 शामिल है। इस योजना का उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि कानूनी सेवाएं मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों की विशिष्ट कानूनी और सामाजिक आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी हों। इस योजना के माध्यम से, यह सुनिश्चित किया जाता है कि ऐसी कानूनी सेवाएं विकलांग व्यक्तियों के लिए सभी नागरिक, प्रशासनिक, आपराधिक या संबंधित मामलों में सुलभ हों। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक जिले में पैनल वकीलों और पैरा-लीगल स्वयंसेवकों की एक विशेष इकाई बनाना है, जिनके पास मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों की विशेष आवश्यकताओं के बारे में अपेक्षित ज्ञान हो और ऐसे व्यक्तियों के पास योजनाओं, कार्यक्रमों, सुविधाओं या सेवाओं तक समान पहुंच हो। इस योजना के तहत, अधिकांश राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में मानसिक बीमारी और बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष कानूनी सेवा इकाई (एलएसयूएम) एलएसयूएम में न्यायालयों (विशेष न्यायालयों सहित), जेलों और पुलिस स्टेशनों में कानूनी सेवाएं प्रदान करने के प्रावधान शामिल हैं।

सरकार, जिला एवं अधीनस्थ न्यायालयों के न्यायिक अधिकारियों/न्यायाधीशों के लिए न्यायालय भवनों और आवासीय भवनों के निर्माण के लिए राज्य सरकारों के संसाधनों में वृद्धि करके न्यायपालिका के लिए अवसंरचनात्मक सुविधाओं के विकास हेतु एक केंद्र प्रायोजित योजना भी क्रियान्वित कर रही है। योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रस्तावित अवसंरचना का डिज़ाइन दिव्यांगजनों के अनुकूल हो। भवन का डिज़ाइन केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा समय-समय पर निर्धारित अपेक्षित मानदंडों/सुगम्यता मानकों के अनुरूप होना चाहिए।

दूसरे, ई-कोर्ट परियोजना के तीसरे चरण के अंतर्गत 24 घटक हैं जिनमें दिव्यांगजनों सहित नागरिकों के लिए एक मजबूत और सुलभ डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय किए गए हैं। 27.54 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय पर दिव्यांगजनों को उन्नत सुलभ आईसीटी सक्षम सुविधाएं प्रदान करने, 6.35 करोड़ रुपये के बजटीय परिव्यय पर 752 न्यायालयों (उच्च न्यायालयों सहित) की वेबसाइटों को S3WaaS प्लेटफॉर्म (सुरक्षित, स्केलेबल और सुगम्य वेबसाइट एज़ ए सर्विस) पर स्थानांतरित करने का प्रावधान किया गया है, जो वेबसाइट को दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल बनाता है। S3WaaS प्लेटफॉर्म में आंशिक और पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित नागरिकों के लिए सामग्री की आसान दृश्यता की विशेषताएं हैं।

यह जानकारी आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विधि एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने दी।

***

पीके/केसी/एनकेएस


(Release ID: 2159366) Visitor Counter : 38
Read this release in: English , Urdu