ग्रामीण विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

4-5 सितंबर को उदयपुर में होगा ग्रामीण विकास का राष्ट्रीय चिंतन शिविर- श्री शिवराज सिंह


ग्रामीण भारत को गरीबीमुक्त करने व समृद्ध समुदायों के निर्माण की दिशा में होगा मंथन - श्री शिवराज सिंह

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास का महाभियान चल रहा है - श्री शिवराज सिंह

2 करोड़ से ज्यादा लखपति दीदियां बनीं, 3 करोड़ का लक्ष्य करीब, राज्यों के सहयोग हेतु श्री शिवराज ने दिया धन्यवाद

Posted On: 21 AUG 2025 6:00PM by PIB Delhi

ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में समग्र ग्रामीण विकास का महाभियान चल रहा है। इस संबंध में सहयोग के लिए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी राज्यों का अभिनंदन करते हुए अभी तक दो करोड़ से भी ज्यादा लखपति दीदियां बनने पर राज्य सरकारों को धन्यवाद दिया है। श्री चौहान ने बताया कि आगे भी देशभर में सभी के सहयोग से ग्रामीण विकास का कार्य और तेजी से बढ़े, इसके लिए 4 एवं 5 सितंबर 2025 को उदयपुर (राजस्थान) में 2 दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने आज दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों की बैठक लेते हुए ग्रामीण विकास के राष्ट्रीय चिंतन शिविर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। श्री  शिवराज सिंह ने बताया कि चिंतन शिविर में देशभर से राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों के साथ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों व केंद्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इनके साथ कार्यक्षेत्र विशेषज्ञ, केंद्रीय क्षेत्र के संगठन, समुदायों के सदस्य तथा क्षेत्र के कार्यकर्ता और लाभार्थी भी भाग लेंगे। श्री शिवराज सिंह ने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्यों के अनुरूप ग्रामीण भारत को गरीबीमुक्त करने और समृद्ध एवं लचीचे ग्रामीण समुदायों के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने के रास्तों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक महत्वपूर्ण बात कही कि सरकार फाइल में नहीं, जनता की जिंदगी में दिखना चाहिए। इसलिए, जो गैप्स है या योजनाओं में और भी सुधार आवश्यक है, बेहतर क्रियान्वयन की दृष्टि से उन पर समग्र चिंतन जरूरी है। रोजगार के अवसर और कैसे बढ़े, यह भी चर्चा होना चाहिए। इन सबके साथ ही, अगले पांच साल के लिए ग्रामीण विकास की योजनाओं की रूपरेखा क्या है, ये सब चिंतन-मनन जरूरी है, जो उदयपुर के शिविर में किया जाएगा।  

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इनमें, प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा दिए गए तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाने के लक्ष्य को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है, हम लक्ष्य के करीब है। अभी तक 2 करोड़ से काफी ज्यादा दीदियां लखपति बन चुकी हैं, जो महत्वपूर्ण उपलब्धि है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के मकान बनाने का काम भी तेजी से पूरा किया जा रहा है, साथ ही अन्य योजनाओं - मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कौशल विकास आदि सभी योजनाओं में हम तेजी से काम कर रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग में केंद्रीय राज्य मंत्री डा. चंद्रशेखर पेम्मासानी व सचिव श्री शैलेष कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

********

आरसी/केएसआर/एआर


(Release ID: 2159307)
Read this release in: English