संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ट्राई ने तमिलनाडु के मदुरै और उसके आसपास के क्षेत्रों (तमिलनाडु लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र के अंतर्गत) में नेटवर्क गुणवत्ता का परीक्षण किया

Posted On: 21 AUG 2025 2:41PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने जुलाई 2025 के महीने में मदुरै शहर के कई शहरी मार्गों को कवर करते हुए तमिलनाडु लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्र (एलएसए) के लिए अपने स्वतंत्र ड्राइव टेस्ट (आईडीटी) के निष्कर्ष जारी किए। हैदराबाद स्थित ट्राई क्षेत्रीय कार्यालय की देखरेख में शहरी क्षेत्रों, संस्थागत हॉटस्पॉट और ग्रामीण आवासीय क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की वास्तविक स्थिति जानने के लिए किए यह ड्राइव परीक्षण किया गया था।

17 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 के बीच, ट्राई की टीमों ने शहर में 454.6 किलोमीटर ड्राइव टेस्ट, 4.2 किलोमीटर पैदल परीक्षण और 7 हॉटस्पॉट स्थानों पर विस्तृत परीक्षण किए। मूल्यांकन की गई तकनीकों में 2जी, 3जी, 4जी और 5जी शामिल थे जो विभिन्न हैंडसेट क्षमताओं वाले उपयोगकर्ताओं के सेवा अनुभव को दर्शाते हैं। आईडीटी के निष्कर्षों से सभी संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) को अवगत करा दिया गया है।

इन प्रमुख मापदंडों पर यह परीक्षण किए गए:

  1. वॉयस सेवाएं: कॉल सेटअप सफलता दर (सीएसएसआर), ड्रॉप कॉल दर (डीसीआर), कॉल सेटअप समय, कॉल साइलेंस दर, आवाज की गुणवत्ता (एमओएस), कवरेज।
  2. डेटा सेवाएं: डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, विलंबता, जिटर, पैकेट ड्रॉप दर और वीडियो स्ट्रीमिंग में विलंब।

मदुरै शहर में समग्र मोबाइल नेटवर्क प्रदर्शन का सारांश नीचे दिया गया है:

कॉल सेटअप सफलता दर- एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल की कॉल सेटअप सफलता दर ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में क्रमशः 100.00 प्रतिशत, 87.65 प्रतिशत, 100.00 प्रतिशत और 99.64 प्रतिशत है।

ड्रॉप कॉल दर- एयरटेल, बीएसएनएल, आरजेआईएल और वीआईएल में ऑटो-सिलेक्शन मोड (5जी/4जी/3जी/2जी) में ड्रॉप कॉल दर क्रमशः 0.00 प्रतिशत, 3.33 प्रतिशत, 0.18 प्रतिशत और 0.18 प्रतिशत है।

प्रमुख क्यूओएस मापदंडों का प्रदर्शन:

सीएसएसआर: कॉल सेटअप सफलता दर ( प्रतिशत में), सीएसटी: कॉल सेटअप समय (सेकंड में), डीसीआर: ड्रॉप कॉल दर (प्रतिशत में) और एमओएस: औसत राय स्कोर

एयरटेल-

4जी डी/एल: 43.85

4जी यू/एल: 24.05

4G यू/एल: 24.05

 

5जी डी/एल: 249.58

5जी यू/एल: 34.94

5G यू/एल: 34.94

बीएसएनएल-

4जी डी/एल: 9.20

4जी यू/एल: 11.46

4G यू/एल: 11.46

आरजेआईएल-

4जी डी/एल: 31.11

4जी यू/एल: 11.67

4G यू/एल: 11.67

 

5जी डी/एल: 241.28

5जी यू/एल: 26.34

5G यू/एल: 26.34

वीआईएल

4जी डी/एल: 28.19

4जी यू/एल: 17.20

4G यू/एल: 17.20

 

मदुरै शहर में करुमाथु, अलागुसिराई, पन्निकुंडु, सथानगुडी, तिरुमंगलम, वलयनकुलम, मंगुलम, कप्पलूर, कोठियारकुंडु, विराधनूर, सोलनकुरुनी, पेजनेरी, थेनूर, अनुप्पनदी, अय्यनकोट्टई, मुल्लीपल्लम, ओथाकदाई, कालीमंगलम, ओवलूर, सीगनकुलम, गोमाथीपुरम और उलगनेरी में नेटवर्क परीक्षण किया गया।

ट्राई ने स्थिर उपयोगकर्ता अनुभव को दर्शाने के लिए 1. अरप्पलायम बस स्टैंड, 2. कलेक्टर कार्यालय, मदुरै, 3. सरकारी राजाजी अस्पताल 4. मदुरै हवाई अड्डा 5. मदुरै रेलवे स्टेशन 6. मट्टुथवानी बस स्टैंड 7. तिरुपुरन कुंद्रम मुरुगन मंदिर की वास्तविक दुनिया की स्थितियों का भी मूल्यांकन किया।

ये परीक्षण, मानकीकृत उपकरणों और प्रोटोकॉल का उपयोग करके किए गए थे। विस्तृत रिपोर्ट ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, श्री बी. प्रवीण कुमार, सलाहकार (क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद) ट्राई से ईमेल: adv.hyderabad@trai.gov.in या फ़ोन नंबर +91-40-23000761 पर संपर्क किया जा सकता है।

****

पीके/केसी/बीयू/एसके


(Release ID: 2159124)
Read this release in: English , Urdu , Tamil