राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, भारत ने हरियाणा के पलवल जिले के सेवली गांव में एक गड्ढे में डूबने से तीन लड़कियों की मौत की खबर पर स्वतः संज्ञान लिया


पलवल के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई

रिपोर्ट में दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई और पीड़ित लड़कियों के परिजनों को दिए गए मुआवजे (यदि कोई हो) का विवरण शामिल होना अपेक्षित है

Posted On: 20 AUG 2025 8:00PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि 6 अगस्त, 2025 को हरियाणा के पलवल जिले के सेवली गांव में एक गहरे गड्ढे में तीन लड़कियों की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लड़कियां एक ईंट भट्टे के पास गड्ढे में नहा रही थीं।

आयोग ने पाया है कि यदि समाचार रिपोर्ट की सामग्री सत्य है, तो यह पीड़ितों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसलिए, आयोग ने पलवल के ज़िला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में दुर्घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई और पीड़ितों के परिजनों को दिए गए मुआवज़े, यदि कोई हो, का विवरण शामिल होना अपेक्षित है।

07 अगस्त 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गड्ढे में नहाते समय लड़कियां फिसलकर पानी में गिर गईं। परिवार के सदस्य उन्हें पलवल के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

*****

पीके/केसी/एसके/एसएस

 


(Release ID: 2158679)
Read this release in: English