अंतरिक्ष विभाग
संसद प्रश्न: कुलसेकरपट्टिनम स्पेसपोर्ट
Posted On:
20 AUG 2025 4:35PM by PIB Delhi
कुलसेकरपट्टिनम स्पेसपोर्ट पर बुनियादी ढांचे के विकास की वर्तमान स्थिति, इसके पूर्ण कमीशनिंग की समय-सीमा और अब तक परियोजना के लिए आवंटित तथा उपयोग की गई धनराशि सहित:
- ईस्ट-कोस्ट रोड के मार्ग परिवर्तन के लिए भूमि को छोड़कर भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है।
- साइट विकास कार्य पूरा हो गया है और तकनीकी सुविधाओं के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
- विभिन्न कार्य केन्द्रों पर विभिन्न उपकरणों और संरचनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
- कुलसेकरपट्टिनम स्पेसपोर्ट को वित्त वर्ष 2026-27 में चालू करने का लक्ष्य रखा गया है।
- कुलसेकरपट्टिनम स्पेसपोर्ट को आवंटित धनराशि – 985.96 करोड़ रुपये।
- परियोजना के लिए उपयोग की गई धनराशि – 389.58 करोड़ रुपये (31 जुलाई 2025 तक)
पेलोड क्षमता के संदर्भ में कुलसेकरपट्टिनम प्रक्षेपण स्थल के विशिष्ट लाभ और सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र एसएचएआर (एसडीएससी-एसएचएआर) में मौजूदा प्रक्षेपण सुविधा के साथ इसकी तुलना निम्नानुसार है:
- कुलसेकरपट्टिनम प्रक्षेपण स्थल इसरो के लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) श्रेणी के उपग्रह प्रक्षेपण यानों की पेलोड क्षमता को बढ़ाएगा और साथ ही उपग्रहों को ध्रुवीय कक्षाओं में प्रक्षेपित करेगा।
- एसडीएससी शार, श्रीहरिकोटा से कार्यात्मक रूप से असाधारण सूर्य-तुल्यकालिक ध्रुवीय कक्षाओं (एसएसपीओ) के प्रक्षेपण के लिए भूमि पर खर्च किए गए चरणों के प्रभाव से बचने हेतु रॉकेट को गतिशील करने की आवश्यकता होती है और इससे पेलोड क्षमता में काफी कमी आएगी।
- कुलसेकरपट्टिनम से प्रक्षेपण के समय एसएसएलवी से एसएसपीओ तक की पेलोड क्षमता लगभग 300 किलोग्राम है, जबकि एसडीएससी शार से प्रक्षेपण के समय उपयोगी पेलोड के लिए यह क्षमता अपर्याप्त है।
कमीशनिंग के बाद, गैर-सरकारी संस्थाओं (एनजीई) द्वारा एसएसएलवी और समकक्ष प्रक्षेपण यानों का प्रक्षेपण कुलसेकरपट्टिनम स्पेसपोर्ट से किए जाने की योजना है।
यह जानकारी आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दी।
***
पीके/केसी/एनके/एसएस
(Release ID: 2158583)