सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

यंत्रीकृत स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई


इको-सिस्टम (नमस्ते) योजना

Posted On: 20 AUG 2025 2:40PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता इको-सिस्टम कार्य (नमस्ते) योजना, सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों (एसएसडब्ल्यू) के कल्याण हेतु एक केंद्रीय योजना है। नमस्ते योजना जुलाई, 2023 में शुरू की गई और जून, 2024 में इस योजना में कचरा बीनने वालों को एक लक्षित समूह के रूप में जोड़ा गया है।

नमस्ते योजना के अंतर्गत अभी तक की प्रगति निम्नानुसार हैं:

(i) 84,902 सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों (एसएसडब्ल्यू) को मान्यता मिली है।

(ii) एसएसडब्ल्यू के लिए 45,871 पीपीई किट और आपातकालीन प्रतिक्रिया स्वच्छता इकाइयों के लिए 354 सुरक्षा उपकरण किट राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किए गए हैं।

(iii) आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई और राज्य स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत 54,140 लाभार्थियों को जोड़ा गया है।

(iv) स्वच्छता संबंधी परियोजनाओं के लिए 707 सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों को 20.36 करोड़ रुपये की पूंजीगत सब्सिडी जारी की गई।

(v) सीवर और सेप्टिक टैंकों की खतरनाक सफाई की रोकथाम पर 1089 कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं।

इसके अलावा देशभर के विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) में 37,980 कचरा बीनने वालों को मान्यता मिली है। देशभर में 568 जिम्मेदार स्वच्छता प्राधिकरण (आरएसए) और 642 आपातकालीन प्रतिक्रिया स्वच्छता इकाइयां (ईआरएसयू) गठित की गई हैं।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले ने बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी।

***

पीके/केसी/पीसी/एसके


(Release ID: 2158351)
Read this release in: English , Urdu