शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

युवाओं में तंबाकू के उपयोग की व्यापकता को रोकने और स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदम

Posted On: 19 AUG 2025 5:30PM by PIB Delhi

वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण (जीवाईटीएस-4), 2019 के निष्कर्षों के अनुसार, 13-15 वर्ष की आयु के 8.4% भारतीय छात्र किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन कर रहे थे। सर्वेक्षण के निष्कर्ष सार्वजनिक डोमेन में https://ntcp.mohfw.gov.in/assets/document/surveys-reportspublications/GYTS%204%20Final%20Report.pdf पर उपलब्ध हैं ।

सरकार ने युवाओं में तंबाकू के सेवन की प्रसार को रोकने और स्कूलों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। कुछ प्रमुख उपाय नीचे दिए गए हैं:

  1. सरकार ने 2008 में तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों (टीओएफईआई) के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे और इसे 2019 में अद्यतन किया गया था। यह स्कूलों और कॉलेजों को तंबाकू के उपयोग और बिक्री से पूरी तरह मुक्त बनाने के लिए एक संरचित दिशानिर्देश प्रदान करता है।
  2. डीओएसईएल ने 31 मई 2024 को टीओएफईएल का कार्यान्वयन मैनुअल जारी किया था। इसका उद्देश्य स्कूलों को टीओएफईएल दिशानिर्देशों का पालन करने में सहायता करना है, जिससे छात्रों के लिए एक स्वस्थ, तंबाकू मुक्त वातावरण का निर्माण हो सके। स्कूलों द्वारा की जाने वाली 9 गतिविधियों को शामिल करने वाला यह मैनुअल सभी हितधारकों को छात्रों को तंबाकू के खतरों से बचाने वाले दिशानिर्देशों को अपनाने और लागू करने का अधिकार देता है।
  3. स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग (डीओएसईएल), उच्च शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 18 सितंबर, 2024 को एक संयुक्त डीओ पत्र सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी किया गया, जिसमें दिशानिर्देशों और सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए) 2003 (विशेष रूप से धारा 6ए और 6बी) के विभिन्न प्रावधानों को सख्ती से लागू करने का अनुरोध किया गया।
  4. नवंबर 2024 में, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को टीओएफईएल और सीओटीपीए प्रावधानों को सख्ती से लागू करने के लिए एक सलाह जारी की।
  5. डीओएसईएल द्वारा 19 मई 2025 को एक महीने तक चलने वाले प्रवर्तन अभियान के लिए राष्ट्रीय आह्वान जारी किया गया था, जिसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया गया था कि वे स्कूलों के आसपास के क्षेत्रों को तंबाकू, शराब और नशीले पदार्थों से मुक्त रखें, टीओएफईआई दिशानिर्देशों में उल्लिखित गतिविधियों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए ठोस उपायों और सीओटीपीए, 2003 की धारा 6ए और 6बी के प्रावधानों के माध्यम से यह रेखांकित किया गया था कि, टीओएफईआई दिशानिर्देशों के तहत, स्थानीय अधिकारियों द्वारा दो प्रमुख गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है: गतिविधि 8 - तंबाकू मुक्त क्षेत्र को नामित करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के चारों ओर 100 गज की दूरी पर एक पीली रेखा चिह्नित करना, और गतिविधि 9 - यह सुनिश्चित करना कि कोई भी दुकान या विक्रेता उस 100 गज के क्षेत्र में तंबाकू उत्पाद नहीं बेचें ।
  6. डीओएसईएल द्वारा 31 मई 2025 को "अपील का पर्दाफाश: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की चालबाज़ियों को उजागर करना" विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ताकि जागरूकता बढ़ाई जा सके और टीओएफईआई दिशानिर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन को बढ़ावा दिया जा सके। कार्यशाला ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीआरबी), एनसीईआरटी, सीबीएसई, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों, नागरिक समाज संगठनों, क्षेत्र विशेषज्ञों, संयुक्त राष्ट्र मादक पदार्थ एवं अपराध कार्यालय (यूएनओडीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों के लिए एक साझा मंच प्रदान किया। कार्यशाला के दौरान, एनसीईआरटी द्वारा विकसित स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम (एसएचपी) और मनोदर्पण पहल जैसे मॉड्यूल पहलों के बारे में राज्यों को बताया गया। कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने टीओएफईएल के कार्यान्वयन में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रस्तुत किया, जिनमें व्यापक पहुँच के लिए आंध्र प्रदेश द्वारा टीओएफईएल दिशानिर्देशों का क्षेत्रीय भाषा में अनुवाद, पुडुचेरी द्वारा छात्रों को तंबाकू के नुकसानों के बारे में शिक्षित करने के लिए एक लाइव ऑर्गन संग्रहालय का निर्माण, और मेघालय द्वारा छात्रों के नेतृत्व में इस बात की सिफारिश के लिए रैलियों, हस्ताक्षर अभियानों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से छात्रों को संगठित करना शामिल था। विभिन्न राज्यों के सर्वोत्तम केस स्टडीज़ को सभी हितधारकों के साथ साझा किया गया ।
  7. माय गव एप पर 22 मई, 2025 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस जागरूकता प्रश्नोत्तरी (10 प्रश्नों सहित) 2025, शुरू की गई। इस पहल का उद्देश्य स्कूल/कॉलेज के छात्रों में तंबाकू के हानिकारक प्रभावों और तंबाकू एवं निकोटीन उद्योग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली भ्रामक विपणन रणनीतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। अब तक, इस प्रश्नोत्तरी में 69,000 से ज़्यादा प्रतिभागी भाग ले चुके हैं।
  8. तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए डीओएसईएल द्वारा 11 जून 2025 को माय गव प्लेटफॉर्म पर 'स्कूल चैलेंज: तंबाकू मुक्त पीढ़ी की ओर' अभियान शुरू किया गया था। इस चैलेंज में चार गतिविधियाँ शामिल हैं—रैली, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और नारे/कविताएँ—जिनका उपयोग स्कूल स्थानीय समुदायों को तंबाकू सेवन के खिलाफ संगठित करने और "तंबाकू को ना, स्वास्थ्य को हाँ" संदेश को बढ़ावा देने के लिए कर सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को तंबाकू मुक्त पीढ़ी के निर्माण हेतु परिवर्तन के वाहक और उत्प्रेरक बनने के लिए प्रेरित करना है। 13 अगस्त 2025 तक, 4,000 से अधिक स्कूलों ने इस स्कूल चैलेंज में भाग लिया है।

उपरोक्त उपायों के अलावा, सरकार एनसीईआरटी के सहयोग से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूल प्रमुखों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम और जागरूकता सत्र आयोजित करती है, ताकि तंबाकू के उपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके, सकारात्मक व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा दिया जा सके और स्कूलों में टीओएफईआई दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन को मजबूत किया जा सके।

****

पीके/केसी/पीएस / डीए


(Release ID: 2158218) Visitor Counter : 50
Read this release in: English , Urdu