रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नैनो यूरिया प्रोत्साहन अभियान के अंतर्गत शामिल किसान


नैनो यूरिया और नैनो डीएपी सहित नैनो उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने और सभी किसानों के बीच इनके उपयोग को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं

Posted On: 19 AUG 2025 7:54PM by PIB Delhi

नैनो यूरिया और नैनो डीएपी सहित नैनो उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने और सभी किसानों के बीच इनके उपयोग को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं:

i. नैनो यूरिया और नैनो डीएपी सहित नैनो उर्वरकों के उपयोग को विभिन्न गतिविधियों जैसे जागरूकता शिविरों, वेबिनार, क्षेत्रीय प्रदर्शनों, किसान सम्मेलनों और क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्मों आदि के माध्यम से बढ़ावा दिया जाता है।

ii. संबंधित कंपनियां नैनो यूरिया और नैनो डीएपी सहित नैनो उर्वरक प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) पर उपलब्ध कराती हैं।

 iii. उर्वरक विभाग द्वारा नियमित रूप से जारी मासिक आपूर्ति योजना में नैनो उर्वरकों को शामिल किया गया है।

iv. भोपाल स्थित भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान के माध्यम से आईसीएआर ने हाल ही में "उर्वरकों (नैनो-उर्वरकों सहित) के कुशल और संतुलित उपयोग" पर राष्ट्रीय अभियान का आयोजन किया।

v. पत्तियों पर छिड़काव के माध्यम से नैनो यूरिया जैसे नैनो उर्वरकों के प्रयोग और उपयोग को आसान बनाने के लिए, 'किसान ड्रोन' जैसे नवीन छिड़काव विकल्पों और खुदरा दुकानों पर बैटरी चालित स्प्रेयरों के वितरण जैसी पहल की गई हैं। इस उद्देश्य के लिए, ग्राम स्तरीय उद्यमियों के माध्यम से पायलट प्रशिक्षण और कस्टम हायरिंग छिड़काव सेवाओं को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया जा रहा है।

vi. उर्वरक विभाग ने उर्वरक कंपनियों के सहयोग से देश के सभी 15 कृषि-जलवायु क्षेत्रों में परामर्श और क्षेत्र स्तरीय प्रदर्शनों के माध्यम से नैनो डीएपी को अपनाने के लिए महा अभियान शुरू किया है। इसके अतिरिक्त उर्वरक विभाग ने उर्वरक कंपनियों के सहयोग से देश के 100 जिलों में नैनो यूरिया प्लस के क्षेत्र स्तरीय प्रदर्शनों और जागरूकता कार्यक्रमों के लिए भी अभियान शुरू किया है।

इसके अलावा, देश में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की राज्यवार बिक्री के आंकड़े, शुरुआत से लेकर 31.07.2025 तक, अनुलग्नक में दिए गए हैं।

अनुलग्नक

नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की राज्यवार बिक्री के आँकड़े

(500 मिलीलीटर प्रत्येक की बोतलें लाख में)

क्रमांक

राज्य का नाम

नैनो यूरिया

नैनो डीएपी

1

उत्तर प्रदेश

136.390

30.56

2

महाराष्ट्र

99.094

51.01

3

पंजाब

94.331

9.84

4

गुजरात

86.653

14.41

5

राजस्थान

86.421

21.09

6

मध्य प्रदेश

85.441

27.80

7

पश्चिम  बंगाल

77.589

21.62

8

बिहार

70.068

8.81

9

कर्नाटक

60.255

25.61

10

हरयाणा

49.592

3.98

11

तमिलनाडु

36.192

7.50

12

उत्तराखंड

33.890

17.19

13

असम

33.210

2.67

14

ओडिशा

31.894

9.56

15

छत्तीसगढ

25.114

5.97

16

तेलंगाना

23.431

12.89

17

आंध्र  प्रदेश

18.459

18.69

18

झारखंड

12.968

1.30

19

जम्मू और कश्मीर

9.454

0.92

20

हिमाचल  प्रदेश

6.391

0.34

21

केरल

3.765

0.49

22

मिजोरम

0.848

0.08

23

दिल्ली

0.708

0.02

24

मणिपुर

0.707

0.00

25

त्रिपुरा

0.212

0.00

26

पुदुचेरी

0.110

0.10

27

मेघालय

0.013

0.01

28

नगालैंड

0.008

0.00

29

गोवा

0.004

0.00

30

अरुणाचल प्रदेश

0.003

0.00

 31

अंडमान और  निकोबार

0.000

0.00

32

चंडीगढ़

0.000

0.00

33

दादरा और नगर हवेली

0.000

0.00

34

दमन और दीव

0.000

0.00

35

लक्षद्वीप

0.000

0.00

36

सिक्किम

0.000

0.00

कुल योग

1083.214

292.455

 

यह जानकारी केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

******

पीके/केसी/पीके/एसएस


(Release ID: 2158169)
Read this release in: English , Urdu