स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर नवीनतम जानकारी
एनटीईपी वल्नरेबिलिटी मैपिंग और रोकथाम, देखभाल और उपचार की विशेष जरूरतों को पूरा करने के साथ टीबी प्रतिक्रिया में तेजी लाया
सामुदायिक और संस्थागत भागीदारी से जनभागीदारी कार्यों को मजबूत किया गया
Posted On:
19 AUG 2025 3:01PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तत्वावधान में राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) क्रियान्वित किया जा रहा है। टीबी के जिन मामलों की पहचान नहीं हुई है उनकी पहचान करने, टीबी से संबंधित मौतों को कम करने और देश भर में नए संक्रमणों को रोकने के लिए, एनटीईपी ने एक नया दृष्टिकोण अपनाया है जिसमें वल्नरेबल आबादी की मैपिंग, छाती के एक्स-रे से जाँच, सभी संभावित टीबी मामलों के लिए पहले से न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट (एनएएटी), शीघ्र और उचित उपचार शुरू करना, उच्च जोखिम वाले टीबी मामलों के प्रबंधन के लिए विभेदित टीबी देखभाल और घरेलू संपर्कों तथा पात्र संवेदनशील आबादी को टीबी निवारक उपचार प्रदान करना शामिल है।
एनटीईपी के अंतर्गत सभी टीबी रोगियों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं और चिन्हित निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में निःशुल्क जाँच, निदान और उपचार प्रदान किया जाता है। टीबी सेवाओं को आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम) के स्तर तक विकेन्द्रीकृत किया गया है।
एएएम द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के व्यापक प्राथमिक देखभाल पैकेज के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित की जाती है। जनता को शिक्षित करने और टीबी के लक्षणों, रोकथाम और टीबी के समय पर उपचार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए गहन सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। जनभागीदारी गतिविधियों को स्कूलों, पंचायती राज संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, आंगनवाड़ियों, स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों और नागरिक समाज संगठनों की भागीदारी से क्रियान्वित की जाती है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
****
पीके/केसी/केपी
(Release ID: 2157992)