कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

योग कौशल पाठ्यक्रम

Posted On: 18 AUG 2025 4:41PM by PIB Delhi

भारत सरकार के स्किल इंडिया मिशन (एसआईएम) के तहत, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) कौशल, पुनः-कौशल और उन्नत कौशल प्रशिक्षण का प्रावधान व्यापक नेटवर्क के कौशल विकास केंद्रों/संस्थानों आदि के माध्यम से करता है। विभिन्न योजनाओं के तहत, जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई), जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस), राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना (एनएपीएस) और शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के माध्यम से, पिछड़े और आदिवासी क्षेत्र सहित देश भर में समाज के सभी वर्गों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। एसआईएम का उद्देश्य भारत के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना तथा उन्हें उद्योग-संबंधित कौशल से सुसज्जित करना है।

पीएमकेवीवाई के अंतर्गत योग प्रशिक्षक, योग ट्रेनर और सहायक योग प्रशिक्षक पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाते हैं। इन पाठ्यक्रमों की सामान्य अवधि 200 से 500 घंटे (लगभग 3 से 6 महीने) तक होती है, जिसमें शरीर रचना विज्ञान, शरीर क्रिया विज्ञान, आसन, प्राणायाम, ध्यान तकनीक और शिक्षण पद्धति में सैद्धांतिक निर्देश और व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल होता है। 2023-24 और 2024-25 के दौरान पीएमकेवीवाई के अंतर्गत इन पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित उम्मीदवारों का राज्यवार विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

सीटीएस के अंतर्गत, कॉस्मेटोलॉजी और स्पा थेरेपी ट्रेडों के अंतर्गत दीर्घकालिक कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाता है। एनएपीएस के अंतर्गत, योग सहायक - खेल, योग प्रशिक्षक (सौंदर्य एवं स्वास्थ्य), और योग ट्रेनर - खेल जैसे ट्रेडों में भी प्रशिक्षुओं को संस्थानों द्वारा नियोजित किया जाता है।

इसके अलावा, मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) विभिन्न शैक्षिक और प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करता है। एमडीएनआईवाई के इन कार्यक्रमों के अंतर्गत, 2023-24 में कुल 3,018 लाभार्थी और 2024-25 में 3,006 लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं।

एमएसडीई की योजनाओं में , 2015-16 से 2021-22 तक लागू किए गए पहले तीन संस्करणों (पीएमवीवाई 1.0, पीएमकेवीवाई 2.0 और पीएमकेवीवाई 3.0) में पीएमकेवीवाई के अल्पकालिक प्रशिक्षण घटक के तहत प्लेसमेंट को ट्रैक किया गया था। पीएमकेवीवाई 4.0 के तहत, प्रशिक्षित उम्मीदवारों को अपने विविध कैरियर पथ चुनने के लिए सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है और उन्हें इसके अनुसार उपयुक्त मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।

इसके अलावा, स्किल इंडिया डिजिटल हब (एसआईडीएच) जैसे विभिन्न आईटी उपकरण भी यह अवसर प्रदान करते हैं। इसके अलावा, योग और वेलनेस से संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित उम्मीदवारों को वेलनेस सेंटरों, शैक्षणिक संस्थानों, फिटनेस सुविधाओं और स्वरोज़गार में अवसर तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

एमएसडीई ने स्किल इंडिया डिजिटल हब (एसआईडीएच) नामक एक एकीकृत मंच शुरू किया है जो कौशल, शिक्षा, रोज़गार और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को एकीकृत करके जीवन भर सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है। प्रशिक्षित उम्मीदवारों का विवरण संभावित नियोक्ताओं से जुड़ने के लिए एसआईडीएच पोर्टल पर उपलब्ध है। एसआईडीएच के माध्यम से अभ्यर्थियों को नौकरियों और प्रशिक्षु के अवसरों तक पहुंच प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा, प्रमाणित उम्मीदवारों को प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने के लिए रोज़गार मेले और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षु मेले (पीएमएनएएम) का आयोजन किया गया है।

अनुलग्नक

2023-24 और 2024-25 के दौरान पीएमकेवीवाई के तहत योग संबंधी पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित उम्मीदवारों का राज्यवार विवरण

राज्य/संघ राज्य क्षेत्र

2023-24

2024-25

आंध्र प्रदेश

60

59

अरुणाचल प्रदेश

30

70

असम

86

165

बिहार

-

169

छत्तीसगढ

131

160

दिल्ली

143

596

गुजरात

47

160

हरियाणा

248

2,441

हिमाचल प्रदेश

-

110

जम्मू और कश्मीर

32

315

झारखंड

-

375

कर्नाटक

138

55

केरल

215

248

लद्दाख

-

44

मध्य प्रदेश

143

2,006

महाराष्ट्र

249

386

मणिपुर

-

134

मेघालय

-

190

ओडिशा

331

385

पंजाब

112

1,979

राजस्थान

237

4,390

तमिलनाडु

44

250

तेलंगाना

-

40

डीएनएच और डीडी

22

-

त्रिपुरा

-

-

उत्तर प्रदेश

789

4,697

उत्तराखंड

156

1,083

पश्चिम बंगाल

80

134

कुल मिलाकर

3,293

20,641

यह जानकारी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयंत चौधरी ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

पीके/केसी/जीके


(Release ID: 2157721)
Read this release in: English , Urdu