राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक दंड में छात्र के कंधे की हड्डी टूटने की घटना पर स्वतः संज्ञान लिया


राज्य के प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग और जिला पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी

Posted On: 18 AUG 2025 5:36PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा तीसरी कक्षा के एक छात्र को शारीरिक दंड दिए जाने से उसके कंधे की हड्डी टूटने की खबर पर स्‍वत: संज्ञान लिया है। लड़के ने घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन तीन-चार दिन बाद तक स्कूल जाने से मना करता रहा। उसके छोटे भाई ने बताया कि शिक्षक द्वारा डंडे से पिटाई में वह घायल हो गया।

मानवाधिकार आयोग ने कहा कि समाचार सत्य होने पर यह पीड़ित के मानवाधिकार के उल्लंघन का गंभीर मामला है। उसने इस बारे में राज्य के प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा विभाग और जिला पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर दो सप्ताह के भीतर इस पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

7 अगस्त, 2025 को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित लड़के के माता-पिता ने उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसके कंधे की शल्‍य चिकित्‍सा निर्धारित थी।

****

पीके /केसी/एकेवी/केके


(Release ID: 2157632)
Read this release in: English , Urdu