सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्रेयस और श्रेष्ठ योजनाओं के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की मेजबानी की

Posted On: 14 AUG 2025 11:54PM by PIB Delhi

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 200 विशेष अतिथियों की मेजबानी की। इन अतिथियों में श्रेयस और श्रेष्ठ योजनाओं के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 100 विद्यार्थी और विश्वास योजना के तहत 100 उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) शामिल थे। इन विशेष अतिथियों को 15 अगस्त को नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

इस पहल के तहत, विभाग ने 14 अगस्त 2025 को शाम 4:00 बजे नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केन्द्र में एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में माननीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार भी शामिल हुए। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव श्री अमित यादव तथा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

संवाददात्मक सत्र के दौरान, इन विशेष अतिथियों ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से संभव हुए व्यक्तिगत परिवर्तन की अपनी प्रेरणादायक यात्रा को साझा किया।

 

उन्होंने विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन एवं प्रसार को बेहतर बनाने हेतु बहुमूल्य सुझाव और रचनात्मक प्रतिक्रिया भी दी। माननीय मंत्री ने उनकी अंतर्दृष्टि की सराहना की और प्रतिभागियों को आश्वासन दिया कि विभाग की पहलों की पहुंच, दक्षता और प्रभाव को बेहतर बनाने के लिए उनके सुझावों पर उचित रूप से विचार किया जाएगा।

*****

पीके/केसी/आर/एसएस


(Release ID: 2156725)
Read this release in: English